बलरामपुर *:* आधार की खामियों में उलझा नौनिहालों का निवाला – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलरामपुर *:* आधार की खामियों में उलझा नौनिहालों का निवाला

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर *:* ( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )


बलरामपुर *:* आधार की खामियों में उलझा नौनिहालों का निवाला

आधार की खामियों में उलझा नौनिहालों का निवाला बलरामपुर। (बी०पी० बौद्ध, ब्यूरो रिपोर्ट) वैश्विक महामारी कोरोना से हर वर्ग आहत हुआ है। वहीं, परिषदीय स्कूलों शिक्षण कार्य लगभग दो साल से बन्द है। बच्चों को आनलाईन शिक्षा के दौरान घर बैठे कनवर्जन कास्ट मुहैया कराना शिक्षा विभाग के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। वजह, नौनिहालों व उनके अभिभावकों के आधार कार्ड में त्रुटि के कारण मिड-डे-मील का भुगतान बैंकों में फसा है। कोटेदार की मनमानी के कारण गेहूं व चावल भी नियमित नहीं मिल पाता है। ऐसे में, नौनिहालों को घर बैठे खाद्यान्न व परिवर्तन लागत उपलब्ध कराने की योजना खटाई में नजर आ रही है। जनपद के 1274 प्राथमिक, 333 उच्च प्राथमिक व 317 कम्पोजिट विद्यालयों में 2,79,110 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। कोरोना महामारी के कारण परिषदीय स्कूलों में अब तक शिक्षण कार्य शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में, बच्चों को घर बैठे मध्याह्न भोजन योजना के तहत कोटेदार के यहाँ से गेहूँ व चावल का वितरण कराना था। साथ ही उन्हें परिवर्तन लागत की धनराशि देने का भी फरमान था। परिवर्तन लागत धनराशि देने के लिए नौनिहालों व उनके अभिभावकों का आधार कार्ड एवं बैंक खाता जरूरी है। आधार कार्ड में नाम, पिता का नाम गलत होने से कई स्कूलों के नौनिहाल परिवर्तन लागत से वंचित हो रहे हैं। वजह, बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड में नाम का मिलान न होने से एमडीएम का चेक क्लियर नहीं हो पाता है। खाद्यान्न व परिवर्तन लागत के वितरण का दावा: मिड-डे-मील के तहत अप्रैल से जून 2020 तक 76 कार्यदिवसों में नामांकित 255470 के सापेक्ष 248814 छात्र-छात्राओं को खाद्यान्न वितरण का दावा अफसर कर रहे हैं। साथ ही 247972 छात्र-छात्राओं को परिवर्तन लागत धनराशि दी गई है। अफसरों की माने तो अनुदानित मदरसों की सूचना न मिलने से वितरण नहीं हो सका। इसी तरह जुलाई-अगस्त में 49 कार्य दिवस में 279110 के सापेक्ष 267814 को खाद्यान्न व 260109 बच्चों को परिवर्तन लागत की धनराशि दी गई। इसी तरह सितम्बर 2020 से फरवरी 2021 तक 279110 के सापेक्ष 170257 बच्चों को ही खाद्यान्न व परिवर्तन लागत की धनराशि दी गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० रामचन्द्र का कहना है कि मार्च में आवांटित अतिरिक्त खाद्यान्न में 7779.94 क्विंटल गेहूँ एवं 2038.78 क्विंटल चावल का उठान जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा किया गया। इससे खाद्यान्न आवांटन में समस्या हो रही है। आधार कार्ड की त्रुटियां दूर कराने का निर्देश अभिभावकों को दिया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!