बलरामपुर *:* किसानों की सैकड़ो बीघा फसल हुई जलमग्न, मुवावजा दिलाए जाने की उठाई मांँग – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलरामपुर *:* किसानों की सैकड़ो बीघा फसल हुई जलमग्न, मुवावजा दिलाए जाने की उठाई मांँग

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर *:* ( अरविन्द बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )


बलरामपुर *:* किसानों की सैकड़ो बीघा फसल हुई जलमग्न, मुवावजा दिलाए जाने की उठाई मांँग

रेहरा बाजार (बलरामपुर) विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत जाफरपुर में किसानों की सैकड़ों बीघे धान की फसल जलमग्न होने से गाँव के किसान काफी परेशान हैं। किसान शिव प्रसाद, विनोद कुमार, मुरारी, मोहम्मद रईस, आशिया बेगम, पूरन सिंह, संदीप कुमार, राम सुरेश, मिट्ठू लाल आदि किसानों ने बताया कि हम लोगों की फसल जलमग्न होने से हम लोग आनेवाले दिनों में भुखमरी के कगार पर पहुँच सकते हैं। इस ओर जिम्मेदार अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है। हम सभी लोग क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप वर्मा व जिम्मेदार अधिकारियों से माँग करते हैं कि हम लोगों के गाँव का दौरा कर शासन से मुवावजा दिलाया जाए। जिससे आनेवाले दिनों में भुखमरी जैसी समस्या से बचा जा सके। वहीं, उक्त प्रकरण को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जाफरपुर सुधाकर सिंह ने बताया कि गाँव के कुछ ही दूरी पर बिसुही नदी बह रही है, जो बारिश की वजह से इस समय उफान पर है। और सरयू नहर की कटान होने से दोनों का संगम हो गया है, जिसके कारण चारों ओर पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है। तथा किसानों की सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न हो गई है। जिससे प्रभावित किसान काफी परेशान हैं। मैं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्रीय विधायक से व नहर विभाग के अधिकारियों से माँग करता हूँ कि हमारे गाँव का दौरा कर जलमग्न हुई किसानों की सैकड़ों बीघे फसल का मुयायना करें और किसानों को उचित मुवावजा दिलाएं। जिससे वह आनेवाले दिनों में भुखमरी जैसी गम्भीर समस्या से पीड़ित न हों।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!