अयोध्या अवैध निर्माण में बाधक बने भूस्वामी पर जानलेवा हमला दो महिलाओं समेत चार लोग घायल – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

    अयोध्या अवैध निर्माण में बाधक बने भूस्वामी पर जानलेवा हमला दो महिलाओं समेत चार लोग घायल

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
अयोध्या : ( गोपीनाथ रावत – ब्यूरो रिपोर्ट )


                                                           भाड़े के अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम ।

        अयोध्या अवैध निर्माण में बाधक बने भूस्वामी पर जानलेवा हमला दो महिलाओं समेत चार लोग घायल

अयोध्या अवैध निर्माण में बाधक बने भूस्वामी पर जानलेवा हमला दो महिलाओं समेत चार लोग घायल भाड़े के अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम घर में घुसकर की लूटपाट पीड़ित की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज दूसरे की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कर रहे दबंगों पर भूस्वामी द्वारा एतराज जताने पर भाड़े के अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया तथा मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए लूटपाट भी की जिसमें 2 महिलाओं समेत चार लोगों को गंभीर चोट आई है पीड़ित की तहरीर पर खंडासा पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है जबकि पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फैजाबाद शैलेश पांडे से मुलाकात कर पुलिस पर तहरीर बदलवाने का आरोप लगाते हुए मामले में सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। खंडासा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार खंडासा थाना क्षेत्र के मठिया झबरा गांव निवासी नंदन पुत्र राम सूरत ने कहा है कि गांव के रहने वाले राममिलन पुत्र राम अच्छेबर पंकज पुत्र राम मिलन से उनका भूमि विवाद चल रहा है जिस भूमि पर दीवानी न्यायालय से उनके पिता राम सूरत के पक्ष में फैसला आ चुका है घटना के अनुसार 26 जुलाई को सुबह 8:00 बजे बोलेरो वाहन से आए अपराधी राजू पुत्र बहादुर पंकज पुत्र राममिलन आदि अज्ञात लोग उसके घर पहुंचे और लाठी डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया मारपीट में उनके भाई राम शंकर को विपक्ष द्वारा मारा पीटा गया जिससे उनका सर फट गया घर के अंदर घुस कर के विपक्षियों ने मारा पीटा तथा घर का सामान भी इधर-उधर फेंक दिया उनकी भाभी आनंदर थी उनकी पत्नी को भी मारपीट कर बेहाल कर दिया गया घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद खंडासा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कर लिया है जबकि पीड़ित का कहना है कि पिछले घर में लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया गया जिसमें ₹70 हजार नगद व सोने की जंजीर अंगुठी भी भाड़े के अपराधी उठा ले गए हैं इस मामले को लेकर पीड़ित के परिजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फैजाबाद शैलेश पांडे से मिले और मामले में कार्रवाई की मांग की जिसके बाद क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर को मामले में जांच सौंपी गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!