गोंडा आयुक्त ने की पंचायती राज, ग्राम विकास ,उद्योग तथा खादी ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं की मंडलीय समीक्षा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोंडा आयुक्त ने की पंचायती राज, ग्राम विकास ,उद्योग तथा खादी ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं की मंडलीय समीक्षा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
गोंडा : (राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट)


गोंडा आयुक्त ने की पंचायती राज, ग्राम विकास ,उद्योग तथा खादी ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं की मंडलीय समीक्षा

आयुक्त ने की पंचायती राज, ग्राम विकास ,उद्योग तथा खादी ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं की मंडलीय समीक्षा आयुक्त ने पंचायत भवनों के निर्माण का तकनीकी परीक्षण ब्लॉक स्तर के अवर अभियंता से कराने के दिए निर्देश आयुक्त, देवीपाटन मंडल श्री एस०वी०एस० रंगाराव ने ग्राम विकास, पंचायतीराज तथा स्वत: रोजगार आदि विभागों से संबंधित शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष सभी योजनाओं में कार्ययोजना बनाकर तेजी लाए जाने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण में आयी कुछ शिकायतों के दृष्टिगत निर्देशित किया है कि इसके लिए विकासखंड स्तर पर तैनात अवर अभियंता से तकनीकी जांच करा ली जाय कि मानक के अनुरूप निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से उन्हें निर्देशित करा दें। आयुक्त द्वारा आगामी बैठक में इसकी समीक्षा भी की जाएगी। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), सामुदायिक शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन0आर0एल0एम), मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, (ग्रामीण ), स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना आदि योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। आयुक्त ने मंडलीय समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण ) फेज-2 के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाए तथा सामुदायिक शौचालय निर्माण व पंचायत भवन निर्माण में जहां से अनारम्भ की स्थिति है, उस लिए संबंधित जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिन पंचायत भवनों का निर्माण छत स्तर तक हो चुका है, उनमें आगामी 15 अगस्त तक छत लग जाना चाहिए। उन्होंने कोरोना महामारी के बाद की स्थित के दृष्टिगत मनरेगा के अंतर्गत अधिक से अधिक रोजगार सृजन किए जाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि पिछले वर्ष के लक्ष्य का 15 प्रतिशत लक्ष्य बढ़ाकर आवेदन पत्र सत्यापन के पश्चात बैंक शाखाओं को प्रेषित करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने प्रगति से 13 अगस्त के पूर्व उन्हें अवगत कराने के निर्देश देते हुए कहा कि 15 अगस्त को वितरण का कार्यक्रम निर्धारित किया जाए। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त वीरेंद्र प्रसाद पांडे, उपनिदेशक पंचायत आर0 एस0 चौधरी तथा मंडल के सभी जनपदों के जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक तथा उपायुक्त मनरेगा व एन0आर0एल0एम0 सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!