गोण्डा थाना धानेपुर आश्रम पद्यति के बगल सोहिला झील में तैरती हुई एक अज्ञात की शव
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
गोण्डा : (राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट)
अज्ञात शव की बरामदगी व पहचान ।
गोण्डा थाना धानेपुर आश्रम पद्यति के बगल सोहिला झील में तैरती हुई एक अज्ञात की शव
जनपद गोण्डा के थाना धानेपुर में शुक्रवार यानी 30/07/2021को थाना धानेपुर में तैनात ग्राम चौकीदार प्रेमनाथ पुत्र सहजराम निवासी ग्राम विशम्भरपुर थाना धानेपुर गोण्डा द्वारा थाना धानेपुर पर सूचना दिया गया कि आश्रम पद्यति के बगल सोहिला झील में तैरती हुई एक अज्ञात शव दिखाई दे रही है । सूचना पर थाना धानेपुर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर शव को सुरक्षित बाहर निकाला गया मौके पर जनता की भीड़ जुटी गई, जिनसे अज्ञात शव की पहचान कराया गया परन्तु पहचान नहीं हो पाई तथा सोशल मिडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर अज्ञात शव को पोस्ट मार्टम हाउस जनपद गोण्डा रवाना किया गया । पोस्ट मार्टम हाऊस पर अशफाक पुत्र स्व0 समसाद निवासी ग्राम स्टेशन रोड महरानीगंज घोसियाना थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ने अज्ञात शव का पहचान कर बताया कि यह मेरे पिता समसाद पुत्र स्व0 बादशाह है, जो मंदबुद्धि के थे और अत्याधिक मात्रा में नशे की गोलियों का सेवन किया करते थे वह दिनांक 26.07.2021 को सुबह घर से निकले थे । हम लोग बहुत खोजबीन किये लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया अज्ञात शव की पहचान के उपरान्त मृतक के परिजन को पोस्ट मार्टम के बाद शव को अन्तिम संस्कार हेतु सुपुर्द किया गया । पंचायतनामा पुलिस टीम 1.उ0नि0 रामअशीष मौर्य 2.हे0का0 जनार्दन यादव 3.रि0कां0 नीरज यादव।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |