हापुड़ ओमपाल सिंह ने पेपर पर 7 मिलीमीटर की शहीद उधम सिंह की माइक्रो पेंटिंग बना कर अपनी भावपूर्ण आदरांजलि अर्पित की
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
हापुड़ : ( चेतन कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट)
हापुड़ ओमपाल सिंह ने पेपर पर 7 मिलीमीटर की शहीद उधम सिंह की माइक्रो पेंटिंग बना कर अपनी भावपूर्ण आदरांजलि अर्पित की
शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर माइक्रो पेंटिंग बनाकर दी आदरांजलि। जनपद हापुड़ मे शहीद उधम सिंह जी की 81 वी पुण्यतिथि पर असि. प्रोफेसर, युवा आर्टिस्ट ओमपाल सिंह ने पेपर पर 7 मिलीमीटर की शहीद उधम सिंह की माइक्रो पेंटिंग बना कर अपनी भावपूर्ण आदरांजलि अर्पित की।युवा आर्टिस्ट ओमपाल सिंह ने बताया है भारत वीरो की भूमि रही है उन वीरो में उधम सिंह एक है जिन्होंने जलियावाला बाग़ में शहीद हुए भारतीय का बदला लेने के लिए लंदन में जाके फिरंगी जर्नल डायर को गोली मारी । 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेटनविले जेल में फांसी दे दी गई । ऐसी वीरो से युवाओ को प्रेरणा लेनी चाइये और भारत को आजाद कराने वाले वीर वीरांगनाओ का सम्मान करना चाइये जिससे आने वाली पीढ़ी को भी गर्व और गौरव होने के साथ अपने देश का नाम रोशन का संकल्प लेना चाइये ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |