मैनपुरी दर दर भटक रही है रेप पीड़िता पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मैनपुरी दर दर भटक रही है रेप पीड़िता पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
मैनपुरी : ( सुजाउददीन ​- ब्यूरो रिपोर्ट)


                             मैनपुरी दर दर भटक रही है रेप पीड़िता पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट

दर दर भटक रही है रेप पीड़िता पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट। एलाऊ मैनपुरी जिस सरकार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सम्मान, और नारी सशक्तिकरण का नारा दिया जाता हो उसी सरकारी तंत्र की पुलिस एक रेप पीड़िता किशोरी व उसकी मां को तरह-तरह से प्रताड़ित कर रही है। दरअसल पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र की चौकी क्षेत्र इलाबॉस में देखने को मिला है जहां रेप पीड़िता की विधवा मां को अपनी नाबालिग बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत करना उस समय महंगा पड़ जाता है जब पुलिस आरोपियों के बजाय रेप पीड़िता किशोरी व उसकी मां को ही उठाकर थाने ले जाती है। थाने पहुंची रेप पीड़िता का वीडियो बनाया जाता है और कहा जाता है कि यह कहो कि हमारे साथ कुछ नहीं हुआ सिर्फ आरोपियों ने छेड़छाड़ की है। बेचारी रेप पीड़िता और उसकी मां ने भय के साऐ में बैठकर वहीं कबूल किया जो उनसे कहलवाया गया। सिस्टम से हारकर घर आई मां बेटी को जब कहीं से कोई सहायता न मिल सकी तो उन्होंने मीडिया की शरण ली और विधवा राजकुमारी ने बताया कि साहब हमारी नाबालिग बेटी 31 जुलाई 2021 को हर रोज की तरह अपनी बकरियां जोकि हमारी जीविका का साधन है चराने गई थी वहीं गांव के ही कुछ लड़कों ने हमारी बेटी को बंधक बनाकर उसके साथ बारी बारी से रेप किया और कहा कि घर पर अगर किसी को बताया तो तुझे गोली से उडा दूंगा। किशोरी ने डर के कारण किसी को नहीं बताया लेकिन जब हालत बिगड़ी तो परिजनों को इसकी भनक लगी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने उल्टा पीड़िता को ही उठा लिया। मीडिया से रूबरू होने तक बेचारी की रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई है। सोचनीय विषय है कि जब जनता के रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो जनता अपनी फरियाद लेकर आखिर कहां जाए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!