अयोध्या अनी बुलियन आई विजन कंपनी के डायरेक्टर धरनीधर उपाध्याय 15000 के इनामियां वांछित गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
अयोध्या : ( अंकित चौधरी - ब्यूरो रिपोर्ट)
अयोध्या अनी बुलियन आई विजन कंपनी के डायरेक्टर धरनीधर उपाध्याय 15000 के इनामियां वांछित गिरफ्तार कुमारगंज अयोध्या बहुत दिनों से फरार चल रहे अनी बुलियन आई विजन कंपनी के डायरेक्टर धरनीधर उपाध्याय 15000 के इनामियां वांछित गिरफ्तार अनी बुलियन आई विजन कंपनी के फरार चल रहे डारेक्टर 15 हजार के इनामिया वांछित को कस्बा कुमारगंज से पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय। ज्ञात हो कि अनी बुलियन/आई विजन के नाम से कम्पनी खोलकर लोगो को लालच दिखाए और करोड़ों रुपए जमा कराकर कम्पनी के एमडी अजीत गुप्ता, सहायक अंजनी कौशल, कन्हैया कौशल समेत कम्पनी के कई वहदेदार फरार हो गए उनमें से एक धरनीधर उपाध्याय जो कम्पनी के डारेक्टर थे ,और काफी दिनों से फरार चल रहे थे। जिनके विरुद्ध स्थानीय थाना से लेकर विभिन्न जनपदों के थानों में कई धाराओं में मुकदमे दर्ज है जिन्हें पुलिस को काफी दिनों से तलाश कर रही थी । थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम के साथ शनिवार को कस्बा कुमारगंज से देर शाम गिरफ्तार किया और रविवार को न्यायालय भेज दिया। वही सूत्रों की माने तो आई विजन कंपनी में बड़े पदों पर तैनात और कई लोगों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |