अयोध्या सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित राजर्षि पुरूषोत्तम दास टण्डन जी की जयन्ती के अवसर पर एक सम्मान समारोह – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित राजर्षि पुरूषोत्तम दास टण्डन जी की जयन्ती के अवसर पर एक सम्मान समारोह

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
अयोध्या : ( अंकित चौधरी ​- ब्यूरो रिपोर्ट)


अयोध्या सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित राजर्षि पुरूषोत्तम दास टण्डन जी की जयन्ती के अवसर पर एक सम्मान समारोह 

अयोध्या। आधुनिक भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी राजर्षि के नाम से विख्यात एवं देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित राजर्षि पुरूषोत्तम दास टण्डन जी की जयन्ती के अवसर पर एक सम्मान समारोह शहर के सिविल लाइन स्थित होटल शाने अवध के सभागार में आयोजित करके हिन्दी भाषा के तीन वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया जिसमें सर्वश्री श्री आदर्श शुक्ला जी ब्यूरो चीफ हिन्दुस्तान , दैनिक जागरण ब्यूरो चीफ श्री रमाशरण अवस्थी के प्रतिनिधि रघुवर शरण जी , अमर उजाला अखबार के ब्यूरो चीफ श्री धीरेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि विशाल तिवारी को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह , माल्यार्पण , अंग वस्त्र व राजर्षि जी की पुस्तक व रामजन्मभूमि दरबार का चित्र देकर राजर्षि सम्मान से सम्मानित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ० एच ० बी ० सिंह पूर्व प्राचार्य साकेत महाविद्यालय ने राजर्षि टण्डन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया । कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन खत्री सभा अध्यक्ष संजय महेन्द्रा व कार्यक्रम संयोजक सुप्रीत कपूर , महामंत्री डी 0 सी 0 टण्डन , सचिव सचिन सरीन , मीनू कपूर पूर्व प्रधानाचार्य आर्यकन्या इण्टर कालेज , महिला अध्यक्ष बबिता साहनी , महामंत्री सुचिता भल्ला ने माल्यार्पण , शाल ओढ़ाकर व राजर्षि पर पुस्तक भेंट करके किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ० एच ० बी 0 सिंह पूर्व प्राचार्य साकेत महाविद्यालय ने कहा कि राजर्षि पुरूषोत्तम दास टण्डन स्वतंत्रता संग्राम के निभर्य सेनानी हमारी संस्कृति के मूलभूत मूल्यों में अहम विश्वास रखने वाले रहे तथा पूरा जीवन हिन्दी भाषा के लिये समर्पित कर दिया । उन्होंने कहा कि टण्डन जी का जीवन आत्म निरपेक्ष व राष्ट्र समर्पित जीवन है । अतिथि समाजसेविका व कवित्री उष्मा वर्मा ने अपनी रचना ‘ सहज समर्पित सेवा कर लूँ , जान डाल दूं जान में , बस इतनी सामर्थ्य प्रभु दो , मेरे तन – मन प्रान में ‘ पर उपस्थित लोगों ने तालियाँ बजाकर स्वागत किया तथा युवा लेखक मृगेन्द्र पाण्डेय ने भी अपनी रचना प्रस्तुत किया । समारोह में राजर्षि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शहीद शोध संस्थान के प्रबन्ध निदेशक सूर्यकान्त पाण्डेय ने कहा कि राजर्षि एक ऐसे महापुरूष थे जिन्होंने स्वेच्छा से राजपद का परित्याग कर कष्टकाकीर्ण का पद अंगीकार किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ ० सीताराम अग्रवाल तथा संचालन खत्री सभा अध्यक्ष संजय महेन्द्रा ने किया तथा कार्यक्रम संयोजक सुप्रीत कपूर ने आये हुए लोगों का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सर्व समाज के महिलाओं व पुरूषों की भागीदारे उपस्थित रही । कार्यक्रम को प्रमुख रूप से सभा के महामंत्री डी 0 सी 0 टण्डन , मीनू कपूर पूर्व प्रधानाचार्य आर्यकन्या इण्टर कालेज , महिला अध्यक्ष बबिता साहनी , महामंत्री सुचिता भल्ला , संरक्षक राजीव साहनी , अग्रवाल समाज से मानिक चन्द अग्रवाल , गौड़ समाज के बाबूराम गौड़ , समाजसेवी प्रतीक भज्जा , सचिन सरीन , नीलम श्रीवास्तव , समाजसेविका संतोष गर्ग , संजय कपूर , रीतू सिंह राठौर , कवित्री अनामिका पाण्डेय , निखिल टण्डन , अनुराग खन्ना , संदीप मध्यान , शशि रावत , निशि पुरी . आशीष कौर , मीना अवस्थी , समाजसेविका रतना जायसवाल , रक्तदान समाजसेवी आकाश गुप्ता , संजय कपूर आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!