गोंडा डीएम ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर पोषण माह अभियान का किया शुभारम्भ
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
गोंडा : (राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट)
गोंडा डीएम ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर पोषण माह अभियान का किया शुभारम्भ
डीएम मार्कण्डेय शाही ने शनिवार को एक माह तक चलने वाले पोषण माह कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएम ने जिला महिला अस्पताल में बच्चों को दवा की खुराक पिलाकर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि अभियान की सफलता के लिए माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य कराएं तथा सीएचसी पीएचसी स्तर पर भी अभियान का व्यापक रूप से आयोजन कराया जाना सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डउ0 आर0एस0 केसरी ने बताया कि इस अभियान में जिल के 09 माह से 05 वर्ष तक के 03 लाख 23 हजार बच्चों को विटामिन ए, फोलिक एसिड व आयरन की खुराक पुलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि विटामिन ए वसा में एक घुलनशील विटामिन है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। कोविड-19 से बचाव में रोग प्रतिरोधक क्षमता की महत्वपूर्ण भूमिका है। सी०एन०एन०एस० (2016-18) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 1-4 वर्ष के 16.9 प्रतिशत बच्चे विटामिन ए की कमी से ग्रसित है। 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की 9 खुराक दिये जाने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढोत्तरी होती है जिससे कि वे स्वस्थ रहते हैं। सीएमओ श्री केसरी ने यह भी बताया कि वीएचएनडी दिवसों पर आयोजित होने वाले इस अभियान के दौरान कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करनेे के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषाहार का भी वितरण किया जाएगा। पोषण माह अभियान के शुभारम्भ के अवसर सीएमओ डा0 आर0एस0 केसरी, सीएमएस महिला अस्पताल डा0 ऊषा सिंह, डीएमसी शेषनाथ सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24न्यूज़ गोंडा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |