बलरामपुर दो माह से ट्रांसफार्मर खराब, गाँव की बिजली गायब – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलरामपुर दो माह से ट्रांसफार्मर खराब, गाँव की बिजली गायब

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
बलरामपुर : (बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट)


                                बलरामपुर दो माह से ट्रांसफार्मर खराब, गाँव की बिजली गायब

दो माह से ट्रांसफार्मर खराब, गाँव की बिजली गायब जनपद के तहसील तुलसीपुर अन्तर्गत पावर सब स्टेशन तुलसीपुर के भंगही गाँव में दो माह से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। जिससे गाँव के 100 घरों की बिजली गुल है। कई बार शिकायत के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर तत्काल समस्या निराकरण कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मियों पर घोर लापरवाही बरतने और सरकार की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। ग्रामीण अलखराम, प्रदीप कुमार यादव, सुनील कुमार, संतोष वर्मा, रवि प्रताप, राधेश्याम, नन्द कुमार, धीरेन्द्र प्रताप व विनोद द्विवेदी आदि ने डीएम को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि गुणवत्ता खराब होने के चलते दो माह पहले गाँव में लगा ट्रांसफार्मर खराब हो गया था।गाँव के लोगों ने कई बार जेई व एसडीओ से ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की, लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग से गाँव सटा होने के चलते रात के समय अक्सर जंगली जानवर आते हैं। अंधेरा रहने के कारण जंगली जानवरों को गाँव के लोग देख नहीं पाते हैं।भीषण गर्मी में गाँव के लोगों को बिजली न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से मांग किया है कि बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ कारवाई करें और ट्रांसफार्मर बदलवाकर गाँव में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। जेई विकास चन्द्र का कहना है कि ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए अधिकारियों को सूचना दी गई है।


खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!