बलरामपुर नहर कटने से तबाह हो रहे किसान, अफसर बन रहे हैं अनजान – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलरामपुर नहर कटने से तबाह हो रहे किसान, अफसर बन रहे हैं अनजान

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
बलरामपुर : (बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट)


                          बलरामपुर नहर कटने से तबाह हो रहे किसान, अफसर बन रहे हैं अनजान

नहर कटने से तबाह हो रहे किसान, अफसर बन रहे हैं अनजान जनपद के तहसील उतरौला अन्तर्गत विकास खण्ड रेहरा बाजार ब्लॉक क्षेत्र में सरयू नहर खण्ड-दो, गोण्डा शाखा की इटवा रजवाहा नहर कटने से कई गाँवों के किसान तबाह हो गए। नहर विभाग के अधिकारियों ने टेल फीड के लिए पानी छोड़ने का कार्य जारी रखा। नहर कटने से किसानों की करीब पांच हजार बीघा क्षेत्रफल में लगी हुई फसल पानी में डूबकर बरामद हो गई है। किसानों के फसलों की यह बरबादी सरयू नहर खण्ड- दो मनमानी से हुई है। अब मिट्टी डालकर नहर बाँधा जा रहा है।वहीं, किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया, तो उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा व एसडीएम डॉ० नागेन्द्र नाथ यादव ने गाँव का दौरा कर जायजा भी लिया। इतना सब होने के बाद भी टेल फीड पूरा होने पर नहर विभाग ने पानी बन्द किया। अफसरों की मानें, तो नहर कटने से फसल डूबने की जानकारी ही नहीं हुई थी। जब पता चला तो तुरन्त बचाव कार्य कराया गया। वहीं, किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाने के लिए क्या प्रयास किए गए? इसका जवाब देने को कोई तैयार नहीं है। कई गाँवों में करीब पाँच हजार बीघा क्षेत्रफल गन्ना व धान की फसल जलमग्न:सरयू नहर खण्ड-दो शाखा गोण्डा के अभियन्ताओं ने टेल फीड करने के लिए इटवा रजवाहा की नहर पूर्ण रूप से तैयार किए बिना ही पानी छोड़ दिया। नतीजा यह हुआ है कि जुवारा, महुआ, अहिरौली बुजुर्ग, अचलपुररूप, सेमरा, घोघरा, कन्छर अशरफपुर, बैरिया सुर्जनपुर, सहजौरा, नथईपुर कुँवर, नीसकपुरवा, हनुमानपुरवा, अचलपुर चौधरी, मानीगढ़ा, विशम्भरपुर, मदरहवा, हसऊपुर, सोनौली, पतकरपुर, परसिया, अहिरौला, देवारिया इनायत आदि गाँवों में नहर का पानी घुस गया। इन गाँवों में नहर का पानी का घुसने से करीब पाँच बीघा गन्ना व धान की फसल जलमग्न हो जाने से पूरी तरह बरबाद हो गई।वहीं, ग्रामीण रमेश, भाईलाल, आज्ञाराम वर्मा, रामलोचन, जगराम वर्मा, जमील अहमद, राम सजीवन वर्मा, केशरी प्रसाद, तुलसीराम, काशीराम, शिवदीन, ललई, जगदम्बा प्रसाद, अमरेश, राम कुँवर वर्मा, शिव प्रकाश, मंगरे, रामजस व पेशकार आदि का आरोप है कि बिना नहर पूरी तरह तैयार किए ही पानी छोड़ दिया गया। अब फसल बरबाद होने के बाद किसान दाने-दाने को मोहताज हैं।वहीं, नहर विभाग के अभियन्ता अब कटी नहर को बाँधने के लिए मिट्टी पटाई कराने का दावा कर रहे हैं। नहर को मजबूत करने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया। एसडीएम उतरौला डॉ०.नागेन्द्र नाथ यादव का कहना है कि.क्षति का आकलन कराने के लिए राजस्व टीम लगा दी गई है। नहीं बता सकते कार्ययोजना सरयू नहर खण्ड-दो के सहायक अभियन्ता सूर्य प्रकाश गौड़ का कहना है कि टेल फीड होने के बाद पानी बन्द कर दिया गया है। कटी नहर को दुरुस्त करने के लिए बनी कार्ययोजना विभागीय होने के कारण कोई जानकारी नहीं दे सकते हैं। किसानों को फसलों की क्षतिपूर्ति दिए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।


खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!