लखीमपुर खीरी : 50 फीसदी छात्र क्षमता के साथ यूपी में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
लखीमपुर खीरी : ( अमरेन्द्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट )
लखीमपुर खीरी : 50 फीसदी छात्र क्षमता के साथ यूपी में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय,
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की नियंत्रित होती स्थिति को देखते हुए योगी सरकार ने स्कूल-कालेजों व विश्वविद्यालयों को आधी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है। कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के बाद 16 अगस्त से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसी व्यवस्था के साथ कालेजों और विश्वविद्यालयों में एक सितंबर से पढ़ाई शुरू होगी। शिक्षण संस्थानों का संचालन होने के साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण के विशेष शिविर भी लगेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम-9 के अधिकारियों व मंत्रियों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में नया सत्र शुरू करने की तैयारी की जाए। सभी बोर्डों की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परिणाम घोषित हो चुके हैं। ऐसे में स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया पांच अगस्त से प्रारंभ कर दी जानी चाहिए। माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में भी जिन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है, उनके दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि स्वाधीनता दिवस के दिन स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव से जोड़ कर आयोजन हों। 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ पठन-पाठन प्रारम्भ हों। उच्च शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन प्रत्येक दशा में एक सितंबर से शुरू करने की तैयारी की जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |