लखीमपुर खीरी : दोषी आशा पर तो हुई कार्यवाही मगर अवैध हॉस्पिटलों व अवैध पैथालॉजीयों पर नही गिरी कोई गाज – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर खीरी : दोषी आशा पर तो हुई कार्यवाही मगर अवैध हॉस्पिटलों व अवैध पैथालॉजीयों पर नही गिरी कोई गाज

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
लखीमपुर खीरी : ( अमरेन्द्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट )


लखीमपुर खीरी : दोषी आशा पर तो हुई कार्यवाही मगर अवैध हॉस्पिटलों व अवैध पैथालॉजीयों पर नही गिरी कोई गाज

 

बीते दिनों खैरीगढ़ की आशा पुष्पा देवी ने बहला फुसला कर मृतक आरती देवी का प्रसव कस्बे के अवैध हॉस्पिटल जिसका नाम अंजली हॉस्पिटल है, उसमें करवाया था। कक्षा 8 पास डॉक्टर के द्वारा अंजली हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया गया जिसके चलते जच्चा व बच्चा दोनों की मौत हो गयी।मृतक के परिजनों की शिकायत पर खैरीगढ़ की आशा पुष्पा देवी को जाँच होने तक विभाग के सभी कार्यों से हटा दिया गया है।कहना यह है कि दोषी आशा पर तो कार्यवाही हुई मगर अभी निघासन क्षेत्र में कुकुरमुत्ते की तरह जमे पड़े अवैध हॉस्पिटलों व अवैध पैथालॉजीयों पर कार्यवाही क्यों नही हुई।बीते दिनों निघासन कस्बे के हॉस्पिटलों ने ली 2 जच्चा व 2 बच्चा की जान।ये खूनी खेल खेलने वाली अवैध दुकानें कब होगी बंद, आखिर स्वास्थ्य विभाग इन दरिदों पर क्यों नही कर रहा कार्यवाही।ऐसे दरिदों से यही कहना है कि ऊपर वाले कि लाठी में आवाज नही होती मगर जब वो किसी पर चलती है तो सिर्फ प्रायश्चित के शिवा कुछ नही बचता।अब भी वक्त है सुधर जाओ और इन मौत की दुकानों को बंद कर कोई दूसरा रास्ता चुनो नही तो एक दिन ऐसा आएगा जब अपने गुनाहों की जंजीरों में खुद जकड़ जाओगे और छुड़ाने वाला कोई नही होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!