भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष पर बीकापुर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष पर बीकापुर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
अयोध्या : (फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट )


भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष पर बीकापुर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा
बीकापुर अयोध्या- भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने दी आंदोलन चेतावनी, जिलाधिकारी एसएसपी को भेजा मांग पत्र। भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष रामगोपाल मौर्य एवं तहसील के लेखपालों के बीच हुए विवाद के बाद ब्लॉक अध्यक्ष रामगोपाल मौर्य के ऊपर , कोतवाली में दलित एक्ट सहित अन्य कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज होने पर भारतीय किसान यूनियन से जुड़े लोगों द्वारा घटना की निंदा करते हुए आक्रोश जताया गया है। और 5 अगस्त को तहसील में आंदोलन की चेतावनी दी है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा, मंडल अध्यक्ष अभय राज ब्रह्मचारी तथा जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा द्वारा इस संबंध में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को 5 सूत्रीय शिकायत मांग पत्र देकर संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष के ऊपर फर्जी ढंग से दर्ज कराए गए मनगढ़ंत मुकदमे को समाप्त करने की मांग की है। जिलाधिकारी और एसएसपी को दिए गए मांग पत्र में भारतीय किसान यूनियन नेताओं द्वारा पूरे घटनाक्रम की जांच अपर जिलाधिकारी से कराने, ब्लॉक अध्यक्ष पर हमला करने वाले एवं मारपीट में शामिल लेखपालों को दंडित किए जाने, उप जिला अधिकारी की भूमिका की जांच कराने, पीड़ित ब्लॉक अध्यक्ष रामगोपाल मौर्य द्वारा भी घटना के दिन दी गई तहरीर पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने, ब्लॉक अध्यक्ष रामगोपाल मौर्य के ऊपर दर्ज कराए गए मुकदमे को समाप्त कराने सहित 5 सूत्रीय मांग शामिल है। मांग पत्र में दी गई मांग पूरी ना होने एवं न्यायोचित कार्यवाही ना होने पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा 5 अगस्त को बीकापुर तहसील परिसर के शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!