(दुदु )बसपा प्रदेश सचिव ने किया गावों का दौरा और किया मीटिंग का आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती सम्पर्क सुत्र- 9161507983 )
जयपुर : (रघुनाथ सुकरिया – ब्यूरो रिपोर्ट )
(दुदु )बसपा प्रदेश सचिव ने किया गावों का दौरा और किया मीटिंग का आयोजन
बहुजन समाज पार्टी दूदू विधानसभा के हरसोली गांव में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि हनुमान सिंह जी (प्रदेश सचिव), शंकर पालीवाल (जिला सचिव) की अनुशंसा से सीताराम जी बैरवा को इकाई सचिव बनाया गया l मीटिंग आगामी चुनाओ को लेकर की गई और ग्राम पंचायत मे बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने को लेकर चर्चा की तथा जग्रवाल जी का कहना की बसपा सरकार हमेसा आपके साथ खड़ी ह l तथा हर बार जनता अलग अलग पार्टी की सरकार बनाती है एक बार बसपा की सरकार बना के हमें सेवा का मौका दे मीटिंग मे उपस्थित लोगो मे मालपुरा सचिव जीतराम जी बैरवा,शिवराज जी लापोड़िया, बजरंग जी गागरडु,ओमप्रकाश जी,बाबू लाल जी, पूरण जी, देवीलाल जी गागरडु, मंगल जी, दिनेश जी, मंगल जी, सोनू जी, विशाल जी, प्रभुदयाल जी, सुरेंद्र जी आदि मौजूद थे l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |