देवरिया जीवित्पुत्रिका व्रत पर मां के साथ नदी तट पर नहाने गईं तीन किशोरियां डूबने लगीं जबकि दो नदी में समा गईं
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
देवरिया : ( जसवंत प्रसाद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 01 – अक्टूबर – 2021-शुक्रवार ।
देवरिया जीवित्पुत्रिका व्रत पर मां के साथ नदी तट पर नहाने गईं तीन किशोरियां डूबने लगीं जबकि दो नदी में समा गईं
बरहज सरयू पार परसियां देवार में जीवित्पुत्रिका व्रत पर मां के साथ नदी तट पर नहाने गईं तीन किशोरियां डूबने लगीं। जिनमें एक को लोगों ने किसी तरह बचा लिया। जबकि दो नदी में समा गईं। किसी अनहोनी को लेकर उनके घरों में कोहराम गच गया। जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। समाचार लिखे जाने तक नाव आदि के जरिए दोनों की नदी में तलाश जारी थी।बुधवार की शाम जीवित्पुत्रिका व्रत पर नदी तट पर व्रती महिलाओं की भीड़ थी। परसियां देवार के धोबी टोला के निकट महिलाएं नदी तट पर स्नान कर रही थीं। इसी बीच नीलम (14) पुत्री शिवप्रसाद और सोनम (14) पुत्री रमाशंकर चौहान, पूजा (13) पुत्री ओमप्रकाश गहरे पानी में चली गईं। तीनों डूबने लगीं। किशोरियों को डूबता देख महिलाएं चीखने-चिल्लाने लगीं। लोग जब तक जुटते और कुछ कर पाते नीलम और सोनम गहरे पानी में लापता हो गईं। जबकि पूजा को लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला। इस संबंध में चौकी इंचार्ज श्रीप्रकाश ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस गई हुई है। तलाश कराई जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |