अयोध्या दिनांक 11.10.2021 को राजकीय बालिका इण्टर कालेज में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
1 min read
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 13 – अक्टूबर – 2021-बुधवार ।
अयोध्या दिनांक 11.10.2021 को राजकीय बालिका इण्टर कालेज में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/माननीय जनपद न्यायाधीश, फैजाबाद के मार्गदर्शन में दिनांक 11.10.2021 को राजकीय बालिका इण्टर कालेज, अयोध्या आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत रिचा वर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद द्वारा बालिकाओं को उनके अधिकार जैसे शिक्षा का अधिकार, स्वतंत्रता पूर्वक रहने का अधिकार के संबंध में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद द्वारा महिलाओं के खिलाफ हो रहे अन्याय के विषय, महिला सशक्तिकरण व दहेज संबंधी कानूनों के बारे में जानकारी दी गयी एवं बालिकाओं को दी जा रही निःशुल्क विधिक सेवाओं एवं उनके हित में बनाये गये तमाम कानूनों के बारे में जानकारी दी गयी। शिविर में प्राधानाचार्य श्रीमती कुसुमलता, अध्यापकगण- डा0 मालती, श्रीमती चेतना यादव, श्रीमती लक्ष्मी खरे, श्रीमती आशा द्विवेदी, श्रीमती सुमन श्रीवास्तव, सुश्री विनीता एवं छात्राएं उपस्थित रही।तद्नुसार उक्त कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |