मथुरा शेरगढ पुलिस को मिली बडी सफलता शातिर चोरो को किया गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मथुरा : (चन्दू मौर्या – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 28 – अक्टूबर – 2021-गुरुवार ।
मथुरा शेरगढ पुलिस को मिली बडी सफलता शातिर चोरो को किया गिरफ्तार
शेरगढ पुलिस को मिली बडी सफलता चोरी की एक अदद मोटर साइकिल बरामद व 02 नफर अन्तर्राज्यीय शातिर चोरो को किया गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान में थाना शेरगढ मथुरा पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी छाता के परिवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना शेरगढ के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 अर्जुन राठी मय फॉर्स द्वारा चैकिंग के दौरान 02 नफर अभियुक्तगण 1.साहुन पुत्र भूरु निवासी टीकरी थाना पुनहाना हरियाणा 2.रहमान पुत्र आसीन निवासी अंगरावली थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान को मय चोरी की एक अदद मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर रंग काला रजिं0 नं0 UP 85 BN 0565 व दो अदद फर्जी नं0 प्लेट रजि. नं0 HR 27 H 3801 के साथ किया गिरफ्तार बरामद मो0सा0 का सही पंजीकृत वाहन स्वामी राकेश पुत्र लक्ष्मण निवासी औल मथुरा है जिसने जानकारी दी कि उसकी मो0सा0 दिनांक 19.03.2020 को श्री कृष्णा आरएमसी कंकरीट प्लाँट जो जैत चौकी क्षेत्र मे से चोरी हुई थी जिसके समबन्ध में थाना वृंदावन पर मु0अ0सं0 226/2020 धारा 379 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया है । बरामद मो0सा0 का सही रजि0 नं0 UP 85 BN 0565 है । अभियुक्तगणो पुंछताछ करने पर बताया कि वह चोरी की मोटर साईकिल पर नम्बर बदल बदल कर उ0प्र0 की सीमा मे आकर मो0सा0 चोरी करते है । अभियुक्तगणो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त 1.साहुन पुत्र भूरु निवासी ग्राम टीकरी थाना पुनहाना जिला मेवात हरियाणा ।2.रहमान पुत्र आसीन निवासी ग्राम अंगरावली थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान ।आपराधिक इतिहास 1.मु0अ0सं0 262/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414/420 भादवि थाना शेरगढ,मथुरा उ0प्र0।2.मु0अ0सं0 226/2020 धारा 379 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा उ0प्र0 ।बरामदगीम 1.चौरी का एक अदद मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर रंग काला रजिं0 नं0 UP 85 BN 0565 2. दो अदद फर्जी नम्बर प्लेट रजि0 नं0 HR 27 H 3801 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम SHO मुकेश कुमार मलिक थाना शेरगढ जनपद मथुरा उ0नि0 अर्जुन राठी थाना शेरगढ जनपद मथुरा है0का0 1127 छविराम थाना शेरगढ जनपद मथुरा है0का0 1174 दुर्वेश थाना शेरगढ जनपद मथुरा का0 1923 जुगेन्द्र सिंह थाना शेरगढ जनपद मथुरा का0 2107 युवराज थाना शेरगढ जनपद मथुरा का0 1225 सुमित थाना शेरगढ जनपद मथुरा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |