अयोध्या सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम में ली गई ईमानदारी की शपथ
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 03 – नवंबर – 2021-बुधवार ।
अयोध्या सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम में ली गई ईमानदारी की शपथ
सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम में ली गई ईमानदारी की शपथ सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत बड़ौदा यू पी बैंक फैजाबाद परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक टी आर रंजन के मार्गदर्शन मे क्षेत्र की सभी 92 शाखाओं द्वारा शाखा परिसर, ग्रामसभाओं एवं विद्यालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।इसी कड़ी में बैंक की खपरैला बाजार शाखा द्वारा राम इन्टर कालेज गुनधौर में भ्रष्टाचार विकास में बाधक विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी आयोजित की गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य प्रबंधक श्री एच बी मौर्य ने कहा कि आज समाज के सभी क्षेत्रों में भ्रष्टाचार व्याप्त है। किसान, मजदूर, व्यापारी, सरकारी, प्राइवेट संस्थानों में कार्य करने वाले लोग, चिकित्सक राजनेता तथा उच्च शिक्षण संस्थान आदि इससे अछूते नहीं हैं। ड्यूटी का ईमानदारी से पालन न करना, सामानों में मिलावट करना तथा कालाबाजारी एवं अधिक दाम वसूलना, मरीजों के जांच पड़ताल के नाम पर कमीशन लेना एवं मजबूर तथा परेशान लोगों से अवांछित लाभ कमाना भी भ्रष्टाचार का ही रूप है। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री विजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए समाज के सभी वर्गों को सार्थक एवं ईमानदारी से प्रयास करना होगा। गोष्ठी को प्रबंधक सतर्कता जावेद इकबाल सिद्दिकी, प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह, नन्द कुमार सिंह, चन्द पाल सिंह, एवं विद्यालय प्रबंधक विजयपाल सिंह आदि ने संबोधित किया।भ्रष्टाचार विकास में बाधक विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में काजल सिंह को प्रथम, वर्षा जायसवाल को द्वितीय एवं श्वेता वर्मा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित बैंक स्टाफ, शिक्षकों एवं छात्रों ने ईमानदारी एवं सत्य निष्ठा की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम का संचालन कृष्णा प्रसाद जायसवाल ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |