कांग्रेस भावी प्रत्याशी महिपाल सिंह यादव ने निकला सदर विधानसभा में महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पद यात्रा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
लखीमपुर खीरी : ( उमेन्द्र वर्मा – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 16 – नवंबर – 2021 -मंगलवार ।
कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा को श्री अभिषेक पटेल ,महिपाल सिंह यादव ,दिलीप कुमार पासवान, सुखविंदर सिंह, अवध पाल यादव,द्वारा,140,श्रीनगर,विधान सभा,142, लखीमपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में रवाना करते हुए,,
बढ़ते डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के दाम को लेकर कांग्रेस कमेटी अयोध्या ने तहसील बीकापुर में धरना।
कांग्रेस भावी प्रत्याशी महिपाल सिंह यादव ने निकला सदर विधानसभा में महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पद यात्रा
2022 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए लखीमपुर जनपद के कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और भावी प्रत्याशी अपने समर्थको के साथ अपनी अपनी विधानसभा क्षेत्र में महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पद यात्रा निकला व विधानसभा लखीमपुर सदर सीट पर लड़ रहे भावी प्रत्याशी महिपाल सिंह यादव ने सदर विधानसभा के कई गांव का दौरा किया और जनता तक कांग्रेस पार्टी की नीतियां और उपलब्धियां गिनाई। वर्तमान भाजपा की सरकार जनता के हित में कार्य नहीं कर रही है। जनता को मूर्ख बना रही है। झूठे सपने दिखकर बीजेपी ने सरकार बनाई है। वर्तमान बीजेपी की सरकार किसान विरोधी सर्कार है। पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं किसानों की हत्या की जा रही है। लखीमपुर में हुए किसान की हत्या की भी चर्चा की। गैस सिलेंडर के के बढ़े दाम पर चर्चा की। लोगों की समस्याओं को सुना और अपनी बात रखी और जनता को आश्वासन दिया की यदि लखीमपुर की 140 विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी हमे टिकट देती है और हम जीत कर आते हैं और प्रदेश में सरकार कांग्रेस की बनती है तो पेट्रोल और डीजल के कम किए जाएंगे और गैस सिलेंडर ₹300 से भी नीचे किया जाएगा। उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है आदरणीय बहन प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार 2022 में बनने जा रही है सभी जनता से अपील है कि अपने वोट के अधिकार के महत्व को समझें और कांग्रेश पार्टी को वोट कर कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से विजई बनाएं।
=================================================
फरधान क्षेत्र के कैमहरा फरधान रोड पर ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला की मौके पर हुई मौत
लखीमपुर खीरी के थाना फरधान क्षेत्र के कैमहरा फरधान रोड पर कैमहरा के आगे ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार महिला की मौके पर हुई मौत, मौत की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मुख्यालय भेज दिया।मृतक महिला मैनहा ग्राम पंचायत थाना नीमगांव क्षेत्र की बताई जा रहे है ।
लखीमपुर खीरी एलएलबी फाइनल सेमेस्टर की विजई टीम को जिला जज मुकेश मिश्रा ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित
एलएलबी फाइनल सेमेस्टर की विजई टीम को जिला जज मुकेश मिश्रा ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित मेगा विधिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जिला जज मुकेश मिश्रा रहे।इनके साथ ही जिले के प्रशासनिक अधिकारी सीडीओ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जेल अधीक्षक खीरी आदि सभी विभागों के तमाम अधिकारीगण भी मौजूद रहे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। याद रहे कि बीते आठ नवंबर से 10 नवंबर तक मनु लॉ कॉलेज लखीमपुर खीरी द्वारा अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 15 टीमों ने प्रतिभाग किया था मगर फाइनल में 10 नवंबर को सिर्फ दो टीमें विजेता व उपविजेता रही थी जिसमें सभी को कालेज द्वारा पुरस्कार दिया गया था।जिसमें संवाददाता नागेश कुमार बम्हनपुर व आशुतोष सिंह की टीम को उप विजेता पुरस्कार दिया गया था आज उसी क्रम में मूट कोर्ट प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला विधिक प्राधिकरण के आयोजन में जिला जज मुकेश मिश्रा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। उसके बाद कालेज के स्टाफ में डायरेक्टर मनु लॉ कॉलेज कपिल श्रीवास्तव,प्राचार्य अनुज श्रीवास्तव ,डॉ मनीष गुप्ता, डॉक्टर सीपी वर्मा ,संतोष मौर्या, डॉक्टर विजय श्रीवास्तव, डॉक्टर रचित मिश्रा ,व कार्यक्रम प्रभारी अनूप सक्सेना ने दोनों टीमों को पुरस्कार देकर उनके अग्रिम उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।कार्यक्रम प्रभारी ने बताया कि शिक्षक और सड़क दोनों एक ही जैसे होते हैं खुद तो वहीं रहते पर दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा देते।
============================================ लखीमपुर खीरी किसानों पर फिर मेहरबान हुई योगी सरकार 18031 किसानों के खाते में भेजे नौ करोड़ रुपये
लखीमपुर-खीरी किसान आंदोलन के चलते नाराज किसानों को योगी सरकार यूपी चुनाव को देखते हुए मनाने में जुटी है। योगी सरकार अब तक करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेज चुकी है। पिछले दिनों हुई बारिश और ओला वृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा भी योगी सरकार ने किसानों को दिया है। किसानों को मुआवजे का पैसा अब तक किसानों के खाते में भेजा जा रहा है।शुक्रवार को लखीमपुर खीरी के 18031 बाढ़ और अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को फसल नुकसान सहायता राशि दी गई है। किसानों के बैंक खातों में नौ करोड़ 14 लाख 10 हजार 848 रुपए राज्य आपदा मोचक निधि से दी गई है। किसानों की डाटा फीडिंग चल रही है। उनको जल्द सहायता राशि दी जाएगी। डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित सभी किसानों को पूरी मदद दी जाएगी। बाढ़ से जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है, उन्हें राहत देने के लिए कृषि निवेश अनुदान दिया जा रहा है। लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में राहत राशि भेजी जा रही है।
2022 में सपा सरकार बनाने के लिए यूपी का यूथ लगा रहा जोर।
=========================================================
अयोध्या जिले में चौदह कोसी परिक्रमा के लिए उमड़ा जन सैलाब न्यूज रिपोर्ट ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र ।
=======================================================================
Bheem Army#चंद्रशेखर आजाद पुलिस कस्टडी हत्याकांड के पीड़ित से मिलने पहुँचे कासगंज।प्रशासन की नींद उड़ी
===================================================================
लखीमपुर खीरी जिला अधिकारी कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे सैनिक के माता पिता
अमित अवस्थी लखीमपुर (खीरी संज्ञान दृष्टि |सैनिक दीपेंद्रअवस्थी पर डॉक्टरों कर्मचारियों केअत्याचार की (SSB के उच्चअधिकारी-डीआईजी,आई जी,डी जी,आई जी मेडिकल गृह मंत्रालय रक्षा मंत्रालय )मे जून 2019 से शिकायत कर न्याय केलिए भटकता रहा रंजिसनअधिकारियों ने प्रताड़ित कर साजिसन की सैनिक की हत्या शासन/प्रशासन में न न्याय मिला,न हीं मिली सरकार |अधिकारी पद के मद मे चूर-बुढ़ापे के जीने का सहारा छीनकर जीवन उजाड़ कर जीते जी मार डाला फिर भी नहीं मिली सरकार | प्रशासनिक अधिकारी/गृह राज्य मंत्री जी भी कहते सरकार या अदालत देगी सीबीआई जांच काआदेश मा0 न्यायालय ने तो FIR लिखा कर न्याय दिया! (अदालत का तो पता है)पर जून 2019 से शासन प्रशासन में सरकार को ढूंढते ढूंढते देश ने सैनिक व हम माता-पिता ने जीवन का सहारा खो दिया फिर भी नहीं मिली सरकार | कहां चली गई सरकार! मा0न्यायालय के आदेश पर SSB अधिकारियों पर अ0सं0 1298/020धारा 306 110,120ब,504,506 IPCकोतवाली लखीमपुर खीरी उ0-प्र0 में लिखी FIR के अभियुक्तगण-मध्य प्रदेश-बंगाल सेसम्बंधित केंद्र सरकार मे प्रभावशाली/उच्चअधि कारी हैं|जिनकी पुलिस जांच कर निष्पक्ष न्याय नहीं दे पाएगी (1)वर्ष हो रहा CBI की मांग करते हुए सरकार को ढूंढ रहा हूं जो मिल नहीं रही| सरकार को ढूंढते ढूंढते मैं बहुत कमजोर हो गया हूं “हारा” नहीं हूं! चल नहीं सकता! प्रशासनिकअधिकारी/ जन मानस से मृतक सैनिक के पीड़ित माता-पिता की अपील है 15 नवंबर 2021से जिला कलेक्ट्रेट परिसर लखीमपुर खीरी में अनशन पर आप सभी के सहयोग से बैठ रहा हूँ कहीं किसी को सरकार मिले या दिख जाए तो सरकार से पीड़ित माता-पिता को मिलवा कर न्याय दिलाने में मदद करें।
=======================================================================
हरे भरे आम के पेड़ों पर चल रहा दिनदहाड़े आरा,कोतवाल शाहाबाद ने लकड़ी को ट्राली सहित किया गिरफ्तार
हरदोई जनपद के तहसील शाहाबाद के अंतर्गत लकड़ कट्टों का कहर जारी है भाग्योदय संदेश के ब्यूरो चीफ पत्रकार की पूछताछ में ड्राइवर ने तहसील शाहाबाद के शारदा नहर के पार थाना मझिला क्षेत्र से लकड़ी लाने की बात कही लेकिन वह गांव नहीं बताया आज दोपहर के 12:40 पर शर्मा हाल्ट से आम की लकड़ी भरी ट्रॉली महिंद्रा ट्रैक्टर जिसका नंबर यूपी 30 एक्यू 0 36 था लास्ट का नंबर खरोच आ गया था ताकि
नंबर से गाड़ी और गाड़ी मालिक का पता ना चल सके बड़ी ही शातिर तरीके से लकड़ी का कटान ठेकेदार करा रहे वही दूसरी ट्रॉली 2:00 बज कर 10 मिनट पर शर्मा गांव से होती हुई शाहबाद के लिए निकली जिसकी सूचना मैंने स्वयं सबसे पहले उप जिलाधिकारी शाहाबाद को देनी चाही तो उन्होंने फोन काट दिया ठीक उसके तुरंत बाद 2:00 बज कर 20 मिनट पर प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा शाहबाद को मैंने सूचना दी जिस पर उन्होंने मेरी बात को ध्यान में रखते हैं मुझे आश्वासन दिया कि तुरंत ही मै इसको देख रहा हूं कोतवाल ने बिना देरी करते हुए स्वयं अपने आप पुलिस दल बल के साथ जाकर उक्त आम की लकड़ी की ट्राली को गिरफ्तार कर थाने ले गए जब मेरे द्वारा इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया उक्त ट्राली अप पुलिस के कब्जे में है कोतवाली शाहाबाद में लाकर खड़ी करा दी गई हैं अब उनके खिलाफ विधिवत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है उन्होंने यह भी बताया कहीं भी किसी प्रकार का अवैध लकड़ी का कटान हो रहा हो तो उसकी सूचना मुझे तुरंत दें उन्हें यह भी बताया जब तक मैं कोतवाली शाहबाद में हूं तब तक हरे भरे पेड़ों पर कटान नहीं होने दूंगा ।
======================================================================
👇👇👇👇बहुजन समाज से अपील👇👇👇👇
बहुजन समाज पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं और विधानसभा प्रत्याशियों से निवेदन है की अपने समाज और पार्टी की खबर को जरूर भेजे जिससे पार्टी हित में कार्य किया जा सके और बहन जी को पुनः यूपी का मुख्य मंत्री बनाया जा सके :👉 न्यूज़ भेजने का संपर्क सूत्र :9161507983 सभी प्रकार की न्यूज़ व्हाट्सएप्प पर लिखकर भेजे।
जय भीम जय बसपा ।
============================
Subscribe Your YouTube channel:बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ https://www.youtube.com/channel/UCc5MkEwqukY9N2HObFohJiA
======================================================================
चंद्रशेखर आजाद पुलिस कस्टडी हत्याकांड के पीड़ित से मिलने पहुँचे कासगंज।प्रशासन की नींद उड़ी।
बदायूँ। सड़क हुई जल मग्न ।राहगीर परेशान।जिम्मेदार के आँखों पर पट्टी।मोहम्मद आशिफ की खास राउंड रिपोर्ट
धरना प्रदर्शन समाजवादी पार्टी बदायूँ।ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ ।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
=============================================================
बहुजन समाज की पसंदीदा विडिओ और न्यूज़ आप के लिए
=============================
पूजा बौद्ध -बौद्ध संगीत और कथाकार
लखीमपुर खीरी में विजयदशमी 2021के अवसर पर बौद्ध कथा वाचक आर के बौद्ध ने किया संस्कृति प्रोग्राम ।
भष्ट्राचार के खिलाफ बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ की जंग
भाग 01। बदायूँ के मनिकापुर सरवरा गांव में कोटेदार की धांधली खुलकर सामने आई।
भाग 02। बदायूँ के मनिकापुर सरवरा गांव में कोटेदार की धांधली खुलकर सामने आई।
भाग 03। बदायूँ के मनिकापुर सरवरा गांव में कोटेदार की धांधली खुलकर सामने आई।
शोषित, बंचित पीड़ित के साथ अत्याचार
ईशानगर ब्लॉक में आवास के धन का गमन मामला रमनगरा जगदीशपुर ग्रामपंचायत का है लाभार्थी बालकराम का आरोप।
कन्नौज में बुद्ध मूर्ति की स्थापना पर मचा बवाल।ब्यूरो रिपोर्ट अवनीश कुमार
दलित पत्रकार पर हमला पुलिस नही कर रही कार्यवाही।
मैनपुरी। खाने का लालच देकर किया दुष्कर्म
महिला के साथ बलात्कार पुलिस ने नही लिखी एफआईआर मैनपुरी से सूजाउद्दीन की खास रिपोर्ट
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने 5 वीं बार बहन जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए किया सम्मेलन।
बहुजन मैत्री सम्मेलन की झलकियां। श्रधेय राजरतन अम्बेडकर व भन्ते सुमित रतन थेरा।
===================================================================
इस माह पॉपुलर फोटो गैलरी:बहुजन इंडिया 24 न्यूज़
=============================================================
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |