अयोध्या गोष्ठी कार्यक्रम के दौरान किया गया कंबल वितरण – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या गोष्ठी कार्यक्रम के दौरान किया गया कंबल वितरण

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अयोध्या : (फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक– 22 नवंबर – 2021 -सोमवार ।


       

 

                                        अयोध्या गोष्ठी कार्यक्रम के दौरान किया गया कंबल वितरण

गोष्ठी कार्यक्रम के दौरान किया गया कंबल वितरण ,कार्यक्रम में दिखी गंगा जमुनी तहजीब अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनखरी में स्थित सामाजिक संस्था फ़लाहुल मुसलमीन सोसाइटी द्वारा रविवार को विकासखड क्षेत्र के ग्लोबल इंटर कॉलेज में इस्लाम और मानवता विषय पर आयोजित हुई जागरूकता गोष्ठी साथ ही साथ गरीब असहाय लोगों को कड़ाके की ठंड शुरूवात होने से पूर्व ही ,कंबल वितरण कार्यक्रम का वृहद स्तर पर किया गया। कार्यक्रम के बीच गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल एडवोकेट जनरल हाई कोर्ट लखनऊ बेंच मदन मोहन पांडेय रहे। संचालन जनाब सलाम जाफरी द्वारा किया गया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री राम जन्म भूमि के पुजारी सत्येंद्र दास जी ने फ़लाहुल मुसलमीन सोसायटी द्वारा आयोजित किए गए गोष्ठी और कंबल वितरण कार्यक्रम की जमकर तारीफ किया। और कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना पुनीत कार्य है। मानवता का संरक्षण होना चाहिए। गोष्ठी को बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि इस्लाम ऐसा मजहब

है। जो इंसानियत की सीख देता है बगैर इंसानियत के कोई सच्चा मुसलमान नहीं हो सकता। गोष्ठी को मुख्य अतिथि मदन मोहन पांडेय, मोहम्मद अहमद मुशीर अहमद, धर्मेंद्र कुमार, नजीर अहमद, बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर पांडेय, एजाज अहमद, ए ए फैजाबादी, अख्तर सिद्दीकी सहित अन्य कई लोगों ने संबोधित किया। तथा गोष्ठी पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम में व्यापार मंडल रामपुर भगन के संरक्षक केशव राम वर्मा, एसपी विश्वकर्मा, महमूद अहमद, मोहम्मद आफताब एडवोकेट सहित तमाम लोग शामिल रहे। गोष्ठी के समापन के बाद सैकड़ों गरीबों एवं जरूरतमंदों को गर्म कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के आयोजक फलाहुल मुसलमीन सोसायटी के चेयरमैन समाजसेवी मौलाना सिराज अहमद द्वारा आगंतुकों का आभार जताया गया। उन्होंने बताया कि पिछले कई बरसो से जरूरतमंदों को गर्म कंबल और रजाई का वितरण किया जा रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!