घाट पर अंतिम संस्कार को लेकर हंगामा, धरने पर बैठे परिजन
😊 Please Share This News 😊
|
घाट पर अंतिम संस्कार को लेकर हंगामा, धरने पर बैठे परिजन
बरहज देवरिया
बरहज के चकरा नोनार में हुए दोहरा हत्याकाण्ड को लेकर प्रशासन का सिरर्दद बुधवार की सुबह फिर से बढ़ गया। अंतिम संस्कार को लेकर सरयू के गौराबरहज घाट पर हंगामा हो गया। परिजन पुलिस पर जबरदस्ती अंतिम संस्कार कराने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि पुलिस दरवाजे से जबरदस्ती शव लेकर घाट पर चली आई और यहां अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगी। जब परिजनों ने विरोध किया तो उन पर लाठी भांजी गई जिसमें कई लोगों को चोट लगी है। हंगामे की सूचना पर पहुंचे बरहज के एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला और सीओ देवआनंद परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
रास्ते के विवाद को लेकर चकरानोनार गांव के रहने वाले लालधारी यादव के बेटे कोकिल और रमेश की मंगलवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में लालधारी समेत सात लोग घायल हो गए थे। घायलों में चार की स्थिति गंभीर है। जिसमें से दो का गोरखपुर मेडिल कॉलेज और दो का पीजीआई लखनऊ में इलाज चल रहा है। दो लोगों की मौत से आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी पर पुलिस को शव देने से इंकार कर दिया था। वे मुख्यमंत्री को बुलाने, परिवार को आर्थिक सहायता व नौकरी, आरोपितों की गिरफ्तारी और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
सीओ सदर श्रीयश त्रिपाठी के समझाने पर करीब तीन घंटे के बाद उन्होंने पुलिस को शव सौंपा था। रात करीब10 बजे पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। बुधवार की सुबह करीब 8 बजे चकरानोनार गांव में पहुंची पुलिस ने शव को पिकअप में लदवा कर अंतिम संस्कार के लिए बरहज के सरयू तट स्थित गौरा घाट पर भेजवा दिया। कुछ ही देर में घाट पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। वे लोग पुलिस पर जबरदस्ती अंतिम संस्कार कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने लाठी भांजनी शुरू कर दी जिसमें कई लोगों को चोट आई।
इसकी सूचना पर पूर्व विधायक स्वामीनाथ भाई समेत सैकड़ो लोग पहुंच गए और घाट पर ही शव रख कर धरने पर बैठ गए। ये लोग घटना के लिए बरहज में तैनात दरोगा जितेंद्र सिंह समेत अन्य दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के साथ ही पीडि़त परिवार को 50 हजार रुपए मुआवजा, दो लोगों को नौकरी और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मौके पर एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला और सीओ देवआनंदपुलिस टीम के साथ मौजूद हैं। दोनों अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। धरने पर बैठने वालों में जयप्रकाश मिश्र, राधारमण, जयशंकर यादव, दिनेश यादव, डॉ. सोमनाथ यादव, बृजेश यादव, मुन्ना यादव, गिरधर यादव मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |