gonda news : गोण्डा थाना मोतीगंज के अंतर्गत दबंग, गुण्डा व गिरोहबंद – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

gonda news : गोण्डा थाना मोतीगंज के अंतर्गत दबंग, गुण्डा व गिरोहबंद

1 min read
😊 Please Share This News 😊

गोण्डा थाना मोतीगंज के अंतर्गत दबंग, गुण्डा व गिरोहबंद
गोण्डा थाना मोतीगंज के अंतर्गत दबंग, गुण्डा व गिरोहबंद किस्म के व्यक्ति है जो कि अनुसूचित जाति (कोरी) को  जाति सूचक मां-बहन की भद्दी-भद्दी गाली देते हैं और गांव से उजाड़ देंगे अनुसूचित जाति (कोरी) व्यक्ति को जो किसी तरह मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करता है और प्रार्थी का पट्टा की जमीन जिस पर विपक्षीगण ओमप्रकाश वर्मा व जयप्रकाश वर्मा पुत्रगण राममिलन वर्मा तथा देवधर वर्मा उर्फ सचिन, सुनील वर्मा पुत्रगण ओमप्रकाश वर्मा व मरोज कुमार वर्मा पुत्र माता प्रसाद वर्मा जो प्रार्थी के गांव के ही निवासीगण जो अत्यन्त दबंग सरकस, गुण्डा व गिरोहबंद किस्म के व्यक्ति है जिनका उठना-बैठना भी दबंग व्यक्तियों के साथ में है जिनके बल पर प्रार्थी को परिवार सहित गांव से उजाड़ देना

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
गोण्डा : (जितेन्द्र कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 21 – दिसंबर – 2021 -मंगलवार । 

चाहते है। घटना दिनांक- 17.12.2021 को समय करीब चार बजे शाम विपक्षीगण उपरोक्त ने मिलकर प्रार्थी जमीन के सहन पर गेट लगाने का पिलर लगाने लगे, उक्त गेट सरकारी खड़न्जा पर लगा रहे है, जिसका प्रार्थी ने विरोध किया तो विपक्षीगण बेजा विफर गये और जाति सूचक मां-बहन की भद्दी-भद्दी गाली कोरी, साले हम तुम्हें गांव से उजाड़ देंगे और तुम्हारी सारी जमीन को कब्जा कर लेंगे। ऐसी स्थिति में प्रार्थी अत्यन्त हैरान व परेशान है। विपक्षीगण कभी भी किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। शान्तिभंग होने की पूर्ण सम्भावना है। जबकि प्रार्थी द्वारा न्यायालय श्रीमान उपजिलामजिस्ट्रेट तहसील मनकापुर में धारा-133 का वाद प्रस्तुत किया था जिसमें न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश भी प्राप्त है। प्रार्थी ने उक्त घटना के बावत थाना-मोतीगंज में प्रार्थना पत्र देने गया था जहां थाने वालों द्वारा प्रार्थी को थाने पर बैठा लिया गया तब तक विपक्षीगण उपरोक्त सरिया का जाल बनाकर गेट का बिम खड़ाकर लिया है। न्यायहित में विपक्षीगणों द्वारा किये जा अवैध निर्माण को रोका जाना व प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही किया जाना आवश्यक है, जिससे प्रार्थी को न्याय मिल सके। प्रार्थी संदीप कुमार पुत्र रामजियावन निवासी- दलपतपुर, थाना-मोतीगंज, तहसील मनकापुर, जनपद गोण्डा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!