हरदोई मीरपुर गन्नू मैं बसपा के कार्यकर्ता बैठक मैं बसपा प्रत्याशी एबी सिंह का हुआ जोरदार स्वागत – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

हरदोई मीरपुर गन्नू मैं बसपा के कार्यकर्ता बैठक मैं बसपा प्रत्याशी एबी सिंह का हुआ जोरदार स्वागत

1 min read
😊 Please Share This News 😊

हरदोई मीरपुर गन्नू मैं बसपा के कार्यकर्ता बैठक मैं बसपा प्रत्याशी एबी सिंह का हुआ जोरदार स्वागत
हरदोई मीरपुर गन्नू मैं बसपा के कार्यकर्ता बैठक मैं बसपा प्रत्याशी एबी सिंह का हुआ जोरदार स्वागत जनपद हरदोई के 155 विधानसभा शाहाबाद के अंतर्गत मीरपुर गन्नू में कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुई जिसमें बसपा प्रत्याशी एबी सिंह का कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया उक्त कार्यक्रम में सेक्टर प्रभारी लखनऊ मंडल रामअवतार नागर जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर सत्यपाल सिंह जिला सचिव छोटेलाल विधानसभा अध्यक्ष मित्रपाल उपाध्यक्ष कालीचरण राजपूत महासचिव लालता

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 ) हरदोई : (आदित्य कुमार गौतम ​  – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-1 जनवरी – 2021 शनिवार ।

प्रसाद कोषाध्यक्ष आदित्य गौतम नगर अध्यक्ष कृष्ण पाल गौतम कार्यक्रम के आयोजक सेक्टर अध्यक्ष रविंद्र कुमार गौतम रामनाथ गौतम गादीन आर्य सेक्टर अध्यक्ष विनोद भारती हरिराम दिवाकर मुरलीधर दिवाकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय प्रताप आदेश राजपूत पंकज राजपूत सुरेंद्र राजपूत संजय राजपूत आदि कार्यकर्ताओं ने अपने होने वाले विधायक का जोरदार स्वागत किया उप कार्यक्रम में सभी ने अपने विचार रखे बसपा प्रत्याशी एबी सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप के मान सम्मान की रक्षा करूंगा आपके साथ 24 घंटे कंधे से कंधा मिलाकर साथ दूंगा अपने सभी बैकवर्ड समाज साथियों का जो अपने हक और लड़ाई से अभी तक पीछे रहे हैं उनको पूरा सम्मान दिलाने का काम करूंगा और नौजवानों को शिक्षित करने का भी बीड़ा उठाया।


Vijay Mathura : 

भाकियू के नबनियुक्त मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह परिहार का आगरा जनपद में चांदी का मुकट पहनाकर किया भब्य स्वागत

आगरा में किसी ने चांदी का मुकट तो किसी ने स्वाफ़ा पहनाकर किया नबनियुक्त मंडल अध्यक्ष का स्वागत। आगरा भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत व प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ठाकुर राजवीर सिंह जादौन से आशीर्वाद प्राप्त कर दूसरी बार आगरा मंडल अध्यक्ष पद पर पुनः जिम्मेदारी मिलने पर आगरा जनपद की किसान सरदारी ने नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष आगरा गजेंद्र परिहार का भव्य स्वागत किया । किसान सरदारी ने गजेंद्र सिंह परिहार को पुनः आगरा मंडल अध्यक्ष पद पर जिम्मेदारी मिलने पर शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त किया किसानों के हित के लिए आगरा मंडल अध्यक्ष पद पर गजेंद्र सिंह परिहार को जिम्मेदारी मिलना किसानों के लिए बहुत ही अपार खुशी की की बात है। अपार हर्ष व्यक्त करते हुए सभी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत व प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ठाकुर राजवीर सिंह जादौन का आभार व्यक्त किया ।स्वागत समारोह आगरा जनपद के ककुआ बाद में भाकियू के जिला कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह चाहर ने चांदी का मुकट पहनाकर स्वागत किया। ककुआ बाद निबासी किशन बीर ने अपने आबास पर फूल माला व साफा बांधकर स्वागत किया। किसान सरदारी ने अपार हर्ष व्यक्त करते हुए बाबा टिकैत के नारे लगाए वही काकुआ बाद के सुखपाल प्रधान ने अपने निज निवास पर फूल मालाओं से नवागत मंडल अध्यक्ष आगरा गजेंद्र परिहार का स्वागत किया इस अवसर पर आगरा के जिला अध्यक्ष राजवीर लवानिया ने केडी गार्डन में आगरा की समस्त इकाइयों की तरफ से चांदी का मुकट पहनाकर , साफा बांधकर व फूल माला पहनाकर के गजेंद्र सिंह परिहार का स्वागत किया। वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखते हुए बताया के वर्तमान सरकार किसानों की हित की बात नहीं करती इसलिए किसान सरदारी को अब समय आ गया है एकजुट रहकर के लड़ना होगा। आगरा जनपद की किसान सरदारी का नबनियुक्त मंडल अध्यक्ष आगरा गजेंद्र परिहार ने चरण वंदन कर उनके इस असीम प्रेम का आभार व्यक्त किया और बाबा महात्मा टिकैत का स्मरण करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की शपथ ग्रहण की उन्होंने यह भी बताया कि किसान शक्ति राष्ट्र शक्ति है। इसलिए राष्ट्र निर्माण में किसान शक्ति को एकजुट होकर अपना सहयोग देना है क्योंकि वर्तमान सरकार एक गप्पू सरकार है जो सिर्फ प्रलोभन देने का काम कर सकती है सरकारों को किसानों के हितों की कोई परवाह नहीं है इसलिए भ्रष्ट सरकारों से अगर किसान सरदारी को बचाना है तो हमें एकजुट होकर के भ्रष्ट सरकारों से लड़ना होगा
: विजय कुमार मथुरा ब्यूरो चीफ


11 मार्च सन 1689 ई0को पेशवाओं ने हमारे शम्भाजी महाराज को खत्म कर उनके शरीर के अनगिनत टुकड़े कर तुलापुर नदी में फेक दिये थे और कहा कि जो भी इनको हाथ लगायेगा उसका क़त्ल कर दिया जायेगा काफी समय तक कोई भी आगे नहीं आया पर महार जाति के एक पहलवान ने हिम्मत दिखाई और आगे आया जिसका नाम गणपत पहलवान था वह शम्भाजी महाराज के सम्पूर्ण शरीर के हिस्सों को इकठ्ठा करके अपने घर लाया और उसकी सिलाई करके मुखाग्नि दी शम्भाजी महाराज की समाधि आज भी उसी महार वाले इलाके में स्थित है यह सूचना मिलते ही पेशवाओ ने गणपत महार पहलवान का सर कलम कर दिया और समूची महार जाति को दिन में गाँव से बहार निकलने पर पाबन्दी लगा दी और कमर पर झाड़ू और गले में मटका डालने का फरमान लागू कर दिया था और पूरे पुणे शहर में यह खबर फैला दी कि गणपत महार पहलवान देव तुल्य हो गया है इसलिए वो भगवान की भेट चढ़ गया शम्भाजी महाराज की मृत्यु के बाद महार जाति के लोगो पर खूब अत्याचार हुए जो इन पेशवाओ द्वारा किये जाने लगे महार जाति शुरू से ही मार्शल जाति थी पर पेशवाओ ने अब इन लोगों पर मार्शल लॉ (सेना में लड़ने पर रोक ) लगा दिया था। महार अब इनके जुल्म से तंग आ चुके थे और अपने स्वाभिमान और अधिकार के लिए खूनी आंदोलन करने के लिए आतुर थे उस दौरान अंग्रेज भारत में आये ही थे पर वे पेशवाओ की बलशाली सेना पर विजय नहीं कर पा रहे थे तभी महार जाति का एक नव-युवक सिद्धनाक पेशवाओं से मिलने गया और कहने लगा की वैसे तो हमारी अंग्रेजो की ओर से लड़ने की कोई इच्छा नहीं है मगर तुम हमारे सारे अधिकार और सम्मान हमे वापस दे दो तो हम अंग्रेजो को यहाँ से खदेड देंगें इस पर पेशवाओं ने कहा की तुम्हें कोई अधिकार हम नहीं देगें यह सुनते ही सिद्धनाक ने पेशवाओं को चेतावनी देते हुए कहा की अब तुमने अपनी मृत्यु को स्वयं ही निमंत्रण दे दिया है और अब तुम्हें कोई नहीं बचा सकता है अब हम रण भूमि में ही मिलेंगे अब सिद्धनाक अंग्रेजो से मिला और उनसे कहने लगा कि तुम हमे अपने अधिकार और सम्मान लौटा दो तो हम आपकी तरफ से इन पेशवाओं से लड़ने के लिए तैयार हैं अंग्रेजों ने सिद्धनाक की बातें मान लीं तब सिद्धनाक 500 महार सैनिकों के साथ शम्भाजी महाराज की समाधि पर जाता है और महाराज की समाधी को नमन करते हुए शपथ लेता है कि हम शाम्भाजी महाराज के खून का बदला जरूर लेंगे और उसके बाद सात दिन तक चले युद्ध में भूखे-प्यासे रहकर महारों के 500 वीरों ने पेशवाओ के 28000 सैनिकों के टुकड़े-टुकडे़ करके उनको नेस्त-नाबूद कर दिया वह दिन 01 जनवरी 1818 ई0 का था इसलिए यह दिन शौर्य दिवस नाम से जाना जाता है जहाँ स्वयं बाबा साहेब डॉ0भीमराव आंबेडकर जी ने इन महार वीरों के लिए अपने अश्रु बहाये थे और प्रत्येक साल 01 जनवरी को बाबा साहेब उन वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भीमा कोरेगाँव जाते थे तो आओ हम भी याद करे हमारे उन महान वीर योद्धाओं को जिन्होंने हमारे हक अधिकारों के लिए इतनी बड़ी लड़ाई लड़ी थी


मथुरा में  दिनांक 29 दिसंबर 2021 को मथुरा की बलदेव बिधानसभा के गांव मनोहरपुर मे आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) मथुरा की एक नुकड सभा की और पार्टी की बिचार धारा को सभी लोगौ के बीच रखा गया। और आने वाले 2022 मे होने वाले विधानसभा चुनाव मैं पार्टी के लिए समर्थन की मांग की और सभा की अध्यक्षता गांव के वरिष्ठ नागरिक श्री बाबूलाल जी ने की और जिले से उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह निमेष, जिला संगठन मंत्री श्याम प्रकाश जी, विधानसभा अध्यक्ष दीपक कुमार जी, पूर्व जिला सचिव जितेंद्र भाई, जिला सचिव सुनील कुमार,नरेंद्र,मनीष , दीपक आदि।

 


जितेन्द्र कुमार  गोण्डा

गरीब की जमीन पर दबंग कर रहे कब्जा पीड़ित परिवार ने अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार

जनपद गोण्डा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत गरीब की जमीन पर कर रहे दबंग भू माफिया गरीबों की जमीनों पर जबरन अवैध कब्जा थाना क्षेत्र के एक गांव मे दबग भू माफिया ने एक गरीब परिवार की आवासीय पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा करके भवन निर्माण कर रहे है पीड़ित ने दिनांक 23/12/2021 को पत्र लिखकर पुलिस अधीक्षक मोण्डा, जिलाधिकारी गोण्डा, प्रभारी निरीक्षण थाना कोतवाली नगर गोण्डा, मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश से लगाई न्याय की गुहार वही भूमाफिया बुलंद हौसले के साथ गरीब परिवारों की जमीन हड़प कर अवैध कब्जा के जरिए निर्माण कराने पर तुले हुए है यहां मामला थाना क्षेत्र कोतवाली नगर गोण्डा ग्राम व पोस्ट बुधईपुरवा पूरे शिवाबख्तावर जनपद गोण्डा का है। गरीबी की हालत  होने के कारण सुभाष चन्द्र विश्वकमी, विजय कुमार विश्वकर्मा, बृजेश  कुमार विश्वकर्मा ने अपना मकान खड़ा नहीं का सके इसी बीच दबंग भूमाफिया हनुमन्त लाल पुत्र शिवानन्द, सीता देवी पत्नी स्व० जगराम एवं अन्य उनके सहयोगी मिलकर जमीन पर अवैध कब्जा कर के निर्माण कार्य शुरू कर दिया हैं पीड़ित ने थाने जाकर न्याय ही गुहार लगाई किंतु  उसे कोई राहत नहीं मिल रही है। • पीड़ित परिवार  न्याय की प्रत्याश में जगह जगह जाकर माथा टेक रहे है न्याय की भीख मांग रहे है। बृजेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मेरे जमीन पर दबंग लोग जबरन कब्जा किए हुए हैं।

जितेन्द्र कुमार  गोण्डा


जितेन्द्र कुमार मौर्य 

फतेहपुर  सपा युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बूलगढ़ी की बेटी की याद में कैंडमार्च और श्रद्धांजलि कार्यक्रम किए

धाता फतेहपुर धाता कस्बे के दीपनारायण तिराहे पर सपा युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बूलगढ़ी की बेटी की याद में कैंडमार्च और श्रद्धांजलि कार्यक्रम किए। धाता कस्बे के दादा दीपनारायण तिराहे पर श्रद्धांजलि सभा करने के बाद शाम को उसकी याद में घरों में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च भी निकाला गया। यह सब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर किया गया। हाथरस के बूलगढ़ी में युवती पर 14 सितंबर 2020 को हमला हुआ था। 29 सितंबर को दिल्ली में मौत हो गई थी। 29-30 सितंबर की रात दो बजे गांव बूलगढ़ी में अंतिम संस्कार को लेकर बवाल हुआ था। यह मामला सीबीआइ जांच के बाद ट्रायल पर है सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 25 नवंबर को ट्वीट कर कहा था कि प्रदेशवासी, सपा और सहयोगी दल हर महीने की 30 तारीख को ‘हाथरस की बेटी का स्मृति दिवस मनाएं। भाजपा सरकार ने 30 सितंबर 2020 को जिस अभद्र तरीके से दुष्कर्म पीड़िता के शव को जलाने का कुकृत्य किया था, उसकी याद दिलाएं।’ गुरुवार को सपा युवजन सभा के कार्यकर्ता ने दादा दीपनारायण तिराहे पर श्रद्धांजलि सभा कर प्रदेश सरकार को कोसा गया। कहा गया कि यह घटना प्रदेश सरकार की हठधर्मिता का प्रतीक है। जनता इसे कभी नहीं भूलेगी। युवजन सभा के विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण सिंह पटेल ने कहा कि भाजपा के दलित और महिला विरोधी चेहरे को सामने लाना है। इस मौके पर शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव महफूज खान,अजीत सिंह, प्रवीण सिंह,अनीस अहमद,लवकुश, विजय विधायक, अवधेश खान, फुजैल अहमद,मुकेश पटेल,पंछी पासवान, वीरेंद्र यादव,ननका यादव,रिजवान अहमद,बाबू लाल सरोज,लक्ष्मी पटेल,आदि साथी मौजूद रहे देर शाम युवजन सभा के नेतृत्व में दीपनारायण तिराहे पर कैंडल मार्च निकाला गया।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज
रिपोर्टर जितेन्द्र कुमार मौर्य
खागा फतेहपुर


अमृत महोत्सव एवं नारी शिक्षा चौपाल संपन्न देश के आजादी के लिए देश के सपूतों ने गवाई जान 

अमृत महोत्सव एवं नारी शिक्षा चौपाल संपन्न देश के आजादी के लिए देश के सपूतों ने गवाई जान- कृष्णा पासवान खागा (फतेहपुर) धाता विकास खंड क्षेत्र के कम अपोजिट विद्यालय डुडियापुर में आजादी का अमृत महोत्सव एवं नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन बेसिक शिक्षा परिवार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खागा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान वाह विशिष्ट अतिथि मो मना बानो प्रधान जहांगीरनगर एवं कार्यक्रम का संचालन अल्बीना बेगम सहायक अध्यापिका ने किया। भाजपा सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव एवं नारी शिक्षा चौपाल में महिलाओं की शिक्षा एवं उसकी सुरक्षा को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गयी।खागा तहसील क्षेत्र के विकासखंड धाता अंतर्गत कम अपोजिट विद्यालय डुडियापुर में आजादी का अमृत महोत्सव एवं नारी शिक्षा चौपाल को संबोधित करते हुए खागा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान ने कहा है कि देश की आजादी के लिए देश के सपूतों ने अपनी जान गवाई जिन्होंने कभी यह नहीं सोचा इसके बदले में हमें क्या मिलेगा। और इन्होंने शहीदों का सम्मान करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी उन सभी शहीदों को सम्मान करती है । जिन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की घोषणा की थी साथ ही नारी शिक्षा चौपाल के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए कहा है कि महिलाओं की शिक्षा अति आवश्यक है बिना शिक्षा के हमें समाज में कोई स्थान नहीं मिलता शिक्षा के चलते ही आज हमारी बहने अध्यापक, इंजीनियर, डॉक्टर, पायलट ही नहीं बल्कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी बनी। तथा इन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन जीने के तरीके में बदलाव करती है। इसलिए महिलाओं की शिक्षा और सुरक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी हमेशा तत्पर रही है। वही नारी शिक्षा एवं सुरक्षा के संबंध में विजय त्रिपाठी जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयीपुर आदित्य द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य हिमांशु त्रिपाठी, किसान मोर्चा जिला संयोजक प्रवीण पांडे सहित अन्य लोगों ने अपने अपने विचार रखे।इस मौके पर खागा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह , संदीप कुमार श्रीवास्तव, गोपाल कृष्ण सिंह ,संजय सिंह, संदीप कुमार, पूनम सिंह सहित अन्य बेसिक शिक्षक गण व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।


 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!