कासगंज एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

कासगंज एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

कासगंज एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी 

एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी एम्बुलेंस कर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव ब्लॉक पटियाली की एम्बुलेंस में माँ रचना ने दिया बेटी को जन्म कासगंज – जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्तव पूर्ण भूमिका निभाई जा रही है| आज एमबुलेंस कर्मियों द्वारा एम्वुलेंस में नन्ही परी की किलकारी गूंजी |कासगंज के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे ने बताया कि 108

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
कासगंज : ( रवीश कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-5 जनवरी – 2021 बुधवार ।

एम्बुलेंस नम्बर UP41G3237 में पटियाली ब्लॉक नगला पंछी की रचना पति राजवीर ने मंगलवार को सुबह 4:55 बजे पर एक लड़की को जन्म दिया | इएमटी मानवी और एम्बुलेंस चालक दीपक कुमार ने बताया कि जब रचना को प्रसव पीड़ा हुई तो उनके पास 108 नम्बर पर सुबह 4:18बजे फोन आया उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से इएमटी मनवीर कुमार।चालक दीपक ने आशा की मदद अपनी सूझ बूझ से सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया |इसके बाद सीएचसी पटियाली में लाकर भर्ती कराया डॉ ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य है |


कासगंज जिले के 1431 किशोर किशोरियों ने उत्साह से लगवाया कोविड टीका

जिन लोगों ने टीका की दूसरी डोज़ नहीं ली है वें जल्द से जल्द कोरोना टीका की दूसरी डोज़ लगवा लें – जिला प्रतिरक्षण अधिकारी कासगंज – जिले में मंगलवार को 18 केंद्रों पर 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों का कोविड टीकाकरण किया गया | मंगलवार को जिले में 1431 किशोर-किशोरियों का कोविड टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में जिलाअधिकारी महोदया ने आज मॉक ड्रिल में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं परखीं | कोविड-19 नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए, जिसमें कोविड कमांड सेंटर को क्रियाशील करने के संबंध में निर्देश दिया गया। टेस्टिंग को लेकर एंटीजन किट के द्वारा अधिक से अधिक लोगों का जांच करने के लिए निर्देश दिया गया। जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टेस्टिंग हो रही है | इसके साथ ही बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्कैनर और टेस्टिंग भी किया जा रहा है । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि कल से किशोर किशोरियों का टीकाकरण शुरू हुआ है | जिसमें किशोर किशोरियों का टीकाकरण थोड़


संवाददाता -लखीमपुर : सर्वेश राज : लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली के अंतर्गत मथना मजार से होता है मिट्टी का अवैध खनन काला कारोबार और इसी मिट्टी खनन के चक्कर में ग्राम विश्नूपुर के निवासी काशीराम 20 वर्ष पुत्र रामनिवास को4/1/ 2022 को मिट्टी में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया तुरंत अवैध खनन माफियाओं ने काशीराम को जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मिट्टी खनन माफियाओं ने काशीरामके मृत हो जाने से खनन माफियाओं ने परिजनों को सूचित करके फरार हो गए जबकि गरीब परिवार का कमाने वाला मात्र एक ही सहारा था

kashiram s/o ramnivash verma

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मिट्टी के अवैध खनन व गुलाबी नोटों के चक्कर में पुलिस नहीं पकड़ती है मिट्टी, की ट्राली खनन के दौरान
गई नवयुवक की जान

हिंदुस्तान दैनिक पत्र में 5 जनवरी 2022 को छपी खबर
bahujan India 24 news

मिट्टी के अवैध खनन से तथा गुलाबी नोटों के चक्कर में गई नवयुवक की जान और वह भी सहारा मिट्टी खनन माफियाओं ने छीन लिया आप को बताते चले की मथना मजार पर काफी समय से अवैध मिट्टी खनन का काला  कारोबार किया जाता है और इसकी सूचना शासन प्रशासन को भी है लेकिन गुलाबी नोटों के चक्कर में इसमें मात्र लीपापोती की गई है ना कि अवैध मिट्टी खनन माफियाओं पर कार्रवाई की गई है अगर अवैध खनन माफिया पर कार्रवाई की जाती तो आज एक घर का मात्र सहारा रामनिवास इस घटना का शिकार नहीं होता आगे की खबर  देखते रहिए बहुजन इंडिया 24 न्यूज़


लखीमपुर न्यूज़ ।मिट्टी का अवैध कारोबार जोरों पर ।एक व्यक्ति की मिट्टी में दबकर मौत।


अवैध मिट्टी खनन से सम्बंधित खबर को पब्लिक एप्प ,यूट्यूब ,फेसबुक पेज बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ पर भी देख सकते है अवैध मिटटी खनन के दौरान काशीराम वर्मा की हुयी दबकर मृत्यु ।


4 जनवरी – 2021 मंगलवार ।पलिया भाजपा अटल सेना युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक
पलिया भाजपा अटल सेना युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक मंडी समिति प्रांगण में आयोजित हुई जिसमें श्री रवि गुप्ता जी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे जिसमें अटल सेना युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता जी ने माला पहनाकर रवि गुप्ता जी का अभीवादन किया और सभी साथियो से वार्ता भी कराई* सबका साथ सबका विकास आप की सरकार बीजेपी की सरकार पलिया कला खीरी को जिला बनाना है। रवी गुपता ने यह आसवासन दिया नगर उपाध्यक्ष=प्रशांत दुबे नगर उपाध्यक्ष=अनंकित गुप्ता महा मंत्री= प्रेम गुपता नगर मंत्री=लाभ सिंह कोषाआधयक्ष=निशांत कुमार साथियो के साथ उपसथित रहै।

 बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 ) पलिया : ( अमरेन्द्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-4 जनवरी – 2021 मंगलवार ।

पलिया भाजपा अटल सेना युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक मंडी समिति प्रांगण में आयोजित हुई जिसमें श्री रवि गुप्ता जी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे जिसमें अटल सेना युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता जी ने माला पहनाकर रवि गुप्ता जी का अभीवादन किया और सभी साथियो से वार्ता भी कराई* सबका साथ सबका विकास आप की सरकार बीजेपी की सरकार पलिया कला खीरी को जिला बनाना है। रवी गुपता ने यह आसवासन दिया नगर उपाध्यक्ष=प्रशांत दुबे नगर उपाध्यक्ष=अनंकित गुप्ता महा मंत्री= प्रेम गुपता नगर मंत्री=लाभ सिंह कोषाआधयक्ष=निशांत कुमार साथियो के साथ उपसथित रहै।की सरकार पलिया कला खीरी को जिला बनाना है। रवी गुपता ने यह आसवासन दिया नगर उपाध्यक्ष=प्रशांत दुबे नगर उपाध्यक्ष=अनंकित गुप्ता महा मंत्री= प्रेम गुपता नगर मंत्री=लाभ सिंह कोषाआधयक्ष=निशांत कुमार साथियो के साथ उपसथित रहै।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!