कालांवाली कचरा प्लाट को आबादी से दूर करने के लिए सौपा मांग पत्र
1 min read
Please Share This News
|
कालांवाली कचरा प्लाट को आबादी से दूर करने के लिए सौपा मांग पत्र
कचरा प्लाट को आबादी से दूर करने के लिए सौपा मांग पत्र आम आदमी फरवरी 25 सुरेश जोरासिया आज आम आदमी पार्टी कालांवाली का प्रतिनिधिमंडल स्थानीय दादू रोड पर बने #कचराप्लांट को वहां से हटा कर आबादी से दूर अन्य कहीं और शिफ्ट करने को लेकर माननीय एस डी एम महोदय श्री उदयवीर सिंह जी से मिला,हमने एस डी महोदय को विस्तार पूर्वक बताया कि किस प्रकार से उक्त #कचराप्लांट नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की सिफारिशों को दरकिनार कर लगाया गया है तथा मेरे द्वारा सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार भी उक्त प्लांट अवैध है,इस पर एस डी एम महोदय ने शीघ्रतिशीघ्र इस मुद्दे पर कार्यवाई का आश्वासन दिलाया।उक्त आप टीम में डॉक्टर बीर सिंह,दर्शन कौर, संतोख सिंह,जगदीश माखा,रोमी जौड़ा,निखिल गोयल ,राहुल नायक व महेश कुमार आज़ाद ने आदि पार्टी के गणमान्य सदस्यो ने शिरकत की।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983):कालांवाली : (सुरेश जोरासिया – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 26 फरवरी 2022- शनिवार ।
कचरा प्लाट को आबादी से दूर करने के लिए सौपा मांग पत्र आम आदमी फरवरी 25 सुरेश जोरासिया आज आम आदमी पार्टी कालांवाली का प्रतिनिधिमंडल स्थानीय दादू रोड पर बने #कचराप्लांट को वहां से हटा कर आबादी से दूर अन्य कहीं और शिफ्ट करने को लेकर माननीय एस डी एम महोदय श्री उदयवीर सिंह जी से मिला,हमने एस डी महोदय को विस्तार पूर्वक बताया कि किस प्रकार से उक्त #कचराप्लांट नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की सिफारिशों को दरकिनार कर लगाया गया है तथा मेरे द्वारा सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार भी उक्त प्लांट अवैध है,इस पर एस डी एम महोदय ने शीघ्रतिशीघ्र इस मुद्दे पर कार्यवाई का आश्वासन दिलाया।उक्त आप टीम में डॉक्टर बीर सिंह,दर्शन कौर, संतोख सिंह,जगदीश माखा,रोमी जौड़ा,निखिल गोयल ,राहुल नायक व महेश कुमार आज़ाद ने आदि पार्टी के गणमान्य सदस्यो ने शिरकत की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |