पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं अयोध्या आई फेकों सेंटर के सौजन्य से एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन प्रेरणा :संवाददाता – खंडासा-अयोध्या :फूलचन्द्र । अयोध्या जिले के बीकापुर विकास खण्ड क्षेत्र के गांव सभा बनकट के पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तथा अयोध्या आई फेकों सेंटर के सौजन्य से एक दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में अयोध्या फेको आई हॉस्पिटल की टीम द्वारा लगभग 200 मरीजों के आंख की जांच करना बताया गया, जिसमें 15 मरीज ऑपरेशन हेतु पाए गए ,12 मरीजों को निशुल्क नेत्र ऑपरेशन हेतु अयोध्या आई फ़ेको सेंटर अयोध्या के निजी वाहन से फेंको सेन्टर ले जाया गया, प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों की सुविधा हेतु नेत्र चिकित्सा शिविर निशुल्क लगाया गया है ।
जिसके माध्यम से गांव में निवास कर रहे आंख के मरीजों की आज निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के द्वारा जांच की जा रही है, आगे भी अन्य रोगों से संबंधित शिविर का आयो जित करने का प्रयास किया जाएगा, मौके पर पहुंचे अयोध्या आई फेंको सेंटर टीम के अरुण कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि आईं फेकॊ अस्पताल में कैंप के माध्यम से आने वाले नेत्र आपरेशन निशुल्क किए जा रहे हैं, किसी भी मरीज को कोई असुविधा नहीं होती है,सभी मरीज संतुष्ट होकर वापस आते हैं। कैंप के माध्यम से लोग अपनी आंखों की निशुल्क जांच व ऑपरेशन करा सकते हैं मरूई सहाई सिंह के लक्ष्मी नारायण पाठक द्वारा बताया गया मेरे द्वारा अयोध्या फैको नेत्र चिकित्सालय में नेत्र का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया है हमें किसी भी तरह की परेशानी नहीं है नेत्र रोगी कैंप के माध्यम से अयोध्या आई फैकों चिकित्सालय पर अपने नेत्र का ऑपरेशन करा कर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं आयोजित शिविर में संतोष कुमार गौड़ प्रधान प्रतिनिधि, अजय तिवारी प्रधान प्रतिनिधि असकरन पुर, अरविंद पांडे,सत्येन्द्र पांडेय, राजेश कुमार यादव, फूलचंद यादव, आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |