कैसरगंज के कुण्डासर गाँव में कुछ अराजकतत्वों द्वारा बाबासाहेब की प्रतिमा तोड़ने एवं मार-पीट की घटना का संज्ञान लेने हेतु प्रतिनिधि मण्डल (सपा) पहुँचा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

कैसरगंज के कुण्डासर गाँव में कुछ अराजकतत्वों द्वारा बाबासाहेब की प्रतिमा तोड़ने एवं मार-पीट की घटना का संज्ञान लेने हेतु प्रतिनिधि मण्डल (सपा) पहुँचा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :कैसरगंज – बहराइच: राम लौटन।

जनपद बहराइच के विधान सभा कैसरगंज के कुण्डासर गाँव में कुछ अराजकतत्वों द्वारा बाबासाहेब की प्रतिमा तोड़ने एवं मार-पीट की घटना का संज्ञान लेने हेतु माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा गठित प्रतिनिधिमण्डल घटना स्थल पर पहुँचकर घटना का जायज़ा लिया और सम्बन्धित एस०पी० को ज्ञापन सौंपकर न्याय की माँग की।

प्रतिनिधि मण्डल (सपा)
प्रदेश अध्यक्ष, आदरणीय राम करन निर्मल जी, समाजवादी लोहिया वाहिनी (उ.प्र.), आ० राम हर्ष यादव जी (जिलाध्यक्ष), आ० आनन्द यादव जी (विधायक- कैसरगंज) आ० दिलीप वर्मा जी(पूर्व विधायक),आ०अक्षयवर नाथ कन्नौजिया जी मौजूद रहे। आ० सावित्रीबाई फूले   ( पूर्व सांसद) आ० नन्देश्वर नन्द यादव जी (जिलाध्यक्ष -लोहिया वाहिनी), आ० शैलेश सिंह शैलू (जिलाध्यक्ष-छात्र सभा) प्रदीप भास्कर,विकास चौधरी, अनिल सिंह, अमरदीप, वीरेन्द्र वाल्मीकि,गौरव श्रीवास्तव, घनश्याम सोनी आदि मौजूद रहे।

जय भीम जय समाजवाद। राम लौटन संवाददाता कैसरगंज जिला बहराइच ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!