जनपद मेरठ के ग्राम दबथुवा में श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलिज में चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति पर फूल माला पहना कर सर्द्धाजंलि दी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
मेरठ (राजीव नानू- ब्यूरो रिपोर्ट )
जनपद मेरठ के ग्राम दबथुवा में श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलिज में चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति पर फूल माला पहना कर सर्द्धाजंलि दी
आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह जी की 34वी पुण्यतिथि के अवसर पर अपने गाँव दबथुवा स्तिथ श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलिज में चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति पर अनिल चौधरी दबथुवा ने ग्रामवासियों के साथ हवन कर व चौधरी साहब की मूर्ति पर फूल माला पहना कर सर्द्धाजंलि दी ।।
इस दौरान अनिल चौधरी दबथुवा ने किसानों और मजदूरों के मशीहा स्व चौधरी चरण सिंह जी के द्रारा किये गये कार्यो को याद किया और उनके दिखाये हुए रास्ते पर चलने का आव्हान किया चौधरी साहब हमेशा गाँव और किसानों के हितैषी रहे और अनेकों कार्य किसान व मजदूरों के उत्थान लिये किये ।#देशकीखुशालीकारास्तागांवऔरखेतसेहोकरगुजरताहै – #चौधरीचरण_सिंह इस दौरान अनिल चौधरी दबथुवा , ओमकर्ण जी ( प्रबन्धक श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलिज ) , तेजवीर प्रधान जी , विनय चौधरी जी , रामबोस जी , योगिंदर सिंह जी , महकार जी , राजकुमार गुप्ता जी , सचिन चौधरी जी , सुखपाल मास्टर जी , मानसिंह आर्य जी ,अजय चौधरी जी , रणवीर सिंह जी बहादरपुर , सतेंद्र चौधरी जी , ब्रह्मपाल मास्टर जी , मुंशी जी , जगवीर सिंह जी , रोहित कुमार जी , अमित चौधरी जी, विराज चौधरी , महक सिंह जाटव जी , राजपाल परवा जी , हरेंद्र चौधरी जी , कृष्ण जी , कंवरपाल जी , नेपाल मास्टर जी , वेदप्रकाश जी आदि ग्रामीण मौजूद रहे
रिपोर्टर राजीव नानू जिला मेरठ से
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |