गौतम बुद्ध नगर के मुबारकपुर (मारकपुर) गांव में जाटव जाति का लड़का अंकित पर जानलेवा हमला – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गौतम बुद्ध नगर के मुबारकपुर (मारकपुर) गांव में जाटव जाति का लड़का अंकित पर जानलेवा हमला

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983 

गौतम बुद्ध नगर (हरीश गौतम – ब्युरो रिपोर्ट )


गौतम बुद्ध नगर के मुबारकपुर (मारकपुर) गांव में जाटव जाति का लड़का अंकित पर जानलेवा हमला

गौतम बुद्ध नगर के मुबारकपुर (मारकपुर) गांव में ओबीसी जाति ( गुर्जर जाति) के जातिवादी आतंकवादियो ने झुंड में आज (31 मई ) सुबह प्रात: जाटव जाति के लडके (बच्चे) अंकित पर जानलेवा हमला किया और जाति के नाम पर चमट्टटा डेढ आदि गाली दी,
उस बच्चे का सर फाड़ दिया, और हाथ पैरो पर डंडे बजाए हैं, अधमरा करके भाग गए हैं।और धमकी देकर गए हैं, कि सालों चमारों तुम्हारे गांव में सारे चमारो को हथियारों से लैस होकर आयेंगे और एक एक को ढूंडकर ठोकेंगे। और देखते हैं कि पोलिस कैसे बचाती है तुम्हे,तेजपाल नागर विधायक जी तुम्हारी ऐसी की तैसी करवा देंगे, हम अलग मारेंगे और police से तुम पर ही झूठे मुक़दमे अलग से लिखवाएंगे। बहुजनो से हाथ जोड़कर विनती है, कि पूरे समाज के सभी लोग हमें मिलकर इन जातिवादी आतंकवादियो से हमें बचाएं। लड़के के चाचा का नाम विजय है जिनका नंबर 9871545596 है। पूरे समाज के लोग उनके साथ दें,नही तो ये जातिवादी आतंक वादी एक एक करके हम सबको मारेंगे। कृपया हमें बचा लीजिए, गौतम बुध नगर के सभी संगठनों से व सभी देशवासियों से भी हाथ जोड़कर विनती है, हमारे साथ जो लॉक डाउन की आड मे अन्याय हो रहा है, उस से बचाएं। आज हमारे साथ हो रहा है, कल किसी और के साथ होगा। सभी लोग इसे ज्यादा से ज्यादा आगे शेयर करें जल्दी से जल्दी, क्योंकी हमारी जान को ख़तरा है। कृप्या हमारी मदद करें।विजय – 9871545596

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!