उत्तर प्रदेश से देवास मजदूरी करने आए विकास नाम का युवक के साथ हुई बर्बरता – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

उत्तर प्रदेश से देवास मजदूरी करने आए विकास नाम का युवक के साथ हुई बर्बरता

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मध्य प्रदेश : : कुमेर सिंह आंवले : : उत्तर प्रदेश से देवास मजदूरी करने आए विकास नाम का युवक के साथ हुई बर्बरता

,देवास मध्य प्रदेश 13.06.2022 उत्तर प्रदेश से देवास मजदूरी करने आए विकास नाम का युवक के साथ हुई बर्बरता उत्तर प्रदेश इलाहाबाद से देवास मजदूरी करने आए विकाश नाम का युवक के साथ हुई बर्बरता इसके दो मासूम छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी को बदमाशों ने किया अगवा 5 तारीख को लगभग 3:00 बजे पति को बोल कर गई थी कि मैं अभी आधे घंटे में बाजार से आ रही हूं और बच्चों को भी साथ में लेकर गई थी जब शाम ढलने लगी तब पति ने इधर-उधर फोन लगाकर और छानबीन की जहां पत्नी ठेला दुकान पर चाय और छोटे-मोटे पाउच की दुकान थी वहां से कुछ खबर मिली की कोई गुंडे बदमाश उनको जबरदस्ती मटर साइकल पर बैठा कर लेकर गए हैं तो उन्होंने नजदीकी थाना बावड़िया में एफ आई आर दर्ज कराई और पति ने मीडिया, टीवी चैनल का सहारा लेकर पूरी घटना बताई इस खबर को सुनने वा देखने के बाद पुलिस प्रशासन क्या संज्ञान लेते हैं देवास से।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

,देवास मध्य प्रदेश 13.06.2022 उत्तर प्रदेश से देवास मजदूरी करने आए विकास नाम का युवक के साथ हुई बर्बरता उत्तर प्रदेश इलाहाबाद से देवास मजदूरी करने आए विकाश नाम का युवक के साथ हुई बर्बरता इसके दो मासूम छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी को बदमाशों ने किया अगवा 5 तारीख को लगभग 3:00 बजे पति को बोल कर गई थी कि मैं अभी आधे घंटे में बाजार से आ रही हूं और बच्चों को भी साथ में लेकर गई थी जब शाम ढलने लगी तब पति ने इधर-उधर फोन लगाकर और छानबीन की जहां पत्नी ठेला दुकान पर चाय और छोटे-मोटे पाउच की दुकान थी वहां से कुछ खबर मिली की कोई गुंडे बदमाश उनको जबरदस्ती मटर साइकल पर बैठा कर लेकर गए हैं तो उन्होंने नजदीकी थाना बावड़िया में एफ आई आर दर्ज कराई और पति ने मीडिया, टीवी चैनल का सहारा लेकर पूरी घटना बताई इस खबर को सुनने वा देखने के बाद पुलिस प्रशासन क्या संज्ञान लेते हैं देवास से।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!