डॉ अम्बेडकर उ. मा शिक्षा संस्थान बमरौली में 75 वॉ आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : :: भानु प्रकाश गौतम :: डॉ अम्बेडकर उ. मा शिक्षा संस्थान बमरौली में 75 वॉ आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
संविधान बनाने में पूरा योग दान रहा डॉ भीमराव अम्बेडकर !….अंकित गौतम। डॉ अम्बेडकर उ. मा. शिक्षा संस्थान बमरौली मे 75 वॉ आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस मनाया गया बिलसंडा। डॉ अम्बेडकर उ. मा शिक्षा संस्थान बमरौली में 75 वॉ आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस मनाया गया श्रीमती सुशीला देवी जी विद्यालय की संरक्षिका जी ने ध्जारोहण किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता धम्म कीर्ति गौतम जी विद्यालय के प्रबन्धक एवं विद्यालय के अध्यक्ष गोकरन सिंह जी ने अमर वीर शहीदों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया आयोजित।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
कार्यक्रम में संस्थान के नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की और साथ साथ प्रबन्धक व शिक्षक शिक्षकाओ ने अपने अपने ओजस्वी विचार व्यक्त किये और विद्यालय के प्रबन्धक धम्मकीर्ति जी ने कहा स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है जिसका किसी धर्म और जाति से कोई लेना देना नही है !और इसी बीच अंकित गौतम ने बोलते हुए कहा संविधान को बनाने में पूरा योग दान डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का रहा है और कस्बा बमरोली के समाज सेवी शैलेश कुमार शर्मा जी ने कहा आज के दिन हमारा देश पूर्ण रूप से आजाद नहीं हुआ था आज का दिन हम सभी भारतीयों में ऊर्जा का संचार करता है और कार्यक्रम का सफल संचालन अंकित गौतम ने किया और कार्यक्रम में बिद्यालय के प्रधानाचार्य सालिकराम गौतम , अंकित गौतम, श्यामाचरण वर्मा , सुमित सिंह , महेश कुमार , सत्यपाल , धर्मेन्द्र कुमार , अजीत प्रभाकर, रंजीत बाबू, कमरजहाँ , विशाल बाबू, अशोक कुमार , सियाराम, सुखलाल , प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार शर्मा, ईश्वर दयाल, विशाल गौतम, सोनू , राजेश कुमार शर्मा, विवेक श्री वास्तव , सुरेन्द्र मोहन , रामप्रकाश ,अंकुर गौतम, प्रीती ,सुमन,रूबी,नीलम देवी, सीमा ,कीर्ति गौतम आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |