दलित छात्र की मौत पर जनता में अक्रोस ग्रामसभा बसही में मौन प्रदर्शन व कैडल मार्च
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : ::विपिन कुमार सिंह : : दलित छात्र की मौत पर जनता में अक्रोस ग्रामसभा बसही में मौन प्रदर्शन कैडल मार्च
राजस्थान के जालौर जिले में हुए दलित छात्र के हत्या के विरोध मेंराजस्थान के जालौर जिले में हुए दलित छात्र के हत्या के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिनाँक 18.8.2022 को बसही कालोनी तह० पलिया कला जिला लखीमपुर खीरी में शाम को राजस्थान के जालौर जिला के इन्द्र मेघवाल की हत्या के विरोध में कैडल मार्च निकाल कर श्रद्धान्जली दी गयी । साथ ही हत्यारे टीचर की फाँसी की मांग करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री आशोक गहलोत के इस्तीफे की माँग की गयी । कैडल मार्च आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल से बसही बाजार के मुख्य चौराहा होते हुए/ बसही कॉलोनी गाँव में घूम कर पुनः बसही बाजार के मुख्य चौराहे पर समापन करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया ।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
जिसमे भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कैंडल मार्च कार्यक्रम में मुख्य रूप से बसई कॉलोनी के प्रधान राजनाथ यादव ,बीडीसी बाबूराम भारती, समाज सेवी कुतबुद्दीन अन्सारी, जेटली भारती, शिव प्रकाश, चंद्रिका प्रसाद, आनंद गुप्ता, एडवोकेट विमल गौतम, अनिरुद्ध भारती ,सुजीत गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, सोनू भारती, बृजेश मद्धेशिया ,मुखलाल भारती, विनोद कुमार भारती, सन्नी मद्धेशिया , सलामुद्दीन अन्सारी, संजय भारती , भूपेंद्र टेंट हाउस, संजय पासवान सनी गुप्ता,राकेश भारती,हरिश्चंद्र (रितेश), अशोक गुप्ता मनोज भारती, अमित कुमार, छोटे लाल गुप्ता टेलर, , राम नछत्तर मोहन गुप्ता संजय भारती, राजेंद्र गौतम शुनील मोदनवाल, हेडली भारती सचिन पासवान, डॉ ध्रुव निषाद, नीरज भारती ,अमित कुमार, ओम प्रकाश ,प्रमोद भारती, हंसराज, चंद्रभान भास्कर रामसेवक कनोजिया, , मुन्ना भारती , डॉक्टर मुन्ना अंसारी विक्रम भारती सुरेश भारती,सुखविंदर भारती आशीष निषाद दीपक भारती, रविन्द्र कुमार भारती, अश्वनीकुमार , राज गौतम, इंदर गौतम राजू भारती, मनोज कुमार, भोला गौतम, बबलू गौतम नंदलाल विनोद कुमार राम सिंहासन राहुल गौतम नीरज सागर विजय कुमार राजू गौतम मुकेश कुमार धीरज गौतम,अरविंद गौतम,आशीष कुमार,अमन कुमार,विमलेश कुमार,पुनीत कुमार आदि और बसही व्यापार मंडल के व्यापारी गण भी ग्रामीणों के साथ भारी संख्या में मौजूद रहे।
भिंड म0प्र0-इंद्र कुमार मेघवाल के हत्यारे की फांसी की मांग करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आँज दिनाँक 18.8.2022 को बसही कालोनी तह० पलिया कला जिला लखीमपुर खीरी में शाम को राजस्थान के जालौर जिला के इन्द्र मेघवाल की हत्या के विरोध में कैडल मार्च निकाल कर श्रद्धान्जली दी गयी । साथ ही हत्यारे टीचर की फाँसी की मांग करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री आशोक गहलोत के इस्तीफे की माँग की गयी । कैडल मार्च आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल से बसही बाजार के मुख्य चौराहा होते हुए/ बसही कॉलोनी गाँव में घूम कर पुनः बसही बाजार के मुख्य चौराहे पर समापन करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया ।
जिसमे भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कैंडल मार्च कार्यक्रम में मुख्य रूप से बसई कॉलोनी के प्रधान राजनाथ यादव ,बीडीसी बाबूराम भारती, समाज सेवी कुतबुद्दीन अन्सारी, जेटली भारती, शिव प्रकाश, चंद्रिका प्रसाद, आनंद गुप्ता, एडवोकेट विमल गौतम, अनिरुद्ध भारती ,सुजीत गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, सोनू भारती, बृजेश मद्धेशिया ,मुखलाल भारती, विनोद कुमार भारती, सन्नी मद्धेशिया , सलामुद्दीन अन्सारी, संजय भारती , भूपेंद्र टेंट हाउस, संजय पासवान सनी गुप्ता,राकेश भारती,हरिश्चंद्र (रितेश), अशोक गुप्ता मनोज भारती, अमित कुमार, छोटे लाल गुप्ता टेलर, , राम नछत्तर मोहन गुप्ता संजय भारती, राजेंद्र गौतम शुनील मोदनवाल, हेडली भारती सचिन पासवान, डॉ ध्रुव निषाद, नीरज भारती ,अमित कुमार, ओम प्रकाश ,प्रमोद भारती, हंसराज, चंद्रभान भास्कर रामसेवक कनोजिया, ,मुन्ना भारती , डॉक्टर मुन्ना अंसारी विक्रम भारती सुरेश भारती,सुखविंदर भारती आशीष निषाद दीपक भारती, रविन्द्र कुमार भारती, अश्वनीकुमार , राज गौतम, इंदर गौतम राजू भारती, मनोज कुमार, भोला गौतम, बबलू गौतम नंदलाल विनोद कुमार राम सिंहासन राहुल गौतम नीरज सागर विजय कुमार राजू गौतम मुकेश कुमार धीरज गौतम,अरविंद गौतम,आशीष कुमार,अमन कुमार,विमलेश कुमार,पुनीत कुमार आदि और बसही व्यापार मंडल के व्यापारी गण भी ग्रामीणों के साथ भारी संख्या में मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |