गोला विधायक अरविंद गिरी का हाटे अटैक से निधन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी : : अमरेन्द्र सिंह :: Date :06 – 9 -2022 :: गोला विधायक अरविंद गिरी का हाटे अटैक से निधन
लखीमपुर खीरी विधानसभा गोला से तीन बार सपा व दो बार भाजपा से विधायक रहे मौजूदा बीजेपी विधायक अरविंद गिरी (65) को सिधौली के पास हार्ट अटैक पड़ गया श्री गिरी सुबह 5 बजे के आसपास गोला से लखनऊ के लिए निकले थे सदर विधायक योगेश वर्मा के पिता जी के अंतिम संस्कार में मौजूद थे कई घण्टे कुम्भी और बिजुआ ब्लाक में भी रहे हार्ट अटैक पड़ते ही उन्हें इटौंजा के हिन्द मेडिकल कालेज में ले जाया गया डॉक्टरों ने अथक कोशिश की पर विधि को कुछ और ही मंजूर था अरविंद जी हम सबके बीच नही रहे पार्थिव शरीर गोला लाया जा रहा है विनम्र श्रद्धांजलि।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
लखीमपुर खीरी विधानसभा गोला से तीन बार सपा व दो बार भाजपा से विधायक रहे मौजूदा बीजेपी विधायक अरविंद गिरी (65) को सिधौली के पास हार्ट अटैक पड़ गया श्री गिरी सुबह 5 बजे के आसपास गोला से लखनऊ के लिए निकले थे सदर विधायक योगेश वर्मा के पिता जी के अंतिम संस्कार में मौजूद थे कई घण्टे कुम्भी और बिजुआ ब्लाक में भी रहे हार्ट अटैक पड़ते ही उन्हें इटौंजा के हिन्द मेडिकल कालेज में ले जाया गया डॉक्टरों ने अथक कोशिश की पर विधि को कुछ और ही मंजूर था अरविंद जी हम सबके बीच नही रहे पार्थिव शरीर गोला लाया जा रहा है विनम्र श्रद्धांजलि।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |