युवराज दत्त महाविद्यालय में युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट / स्मार्ट फोन वितरण
1 min read
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी: : अमरेन्द्र सिंह :: Date :07 – 9 -2022 :: युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर खीरी में दिनांक 07.09.2022 को उत्तर प्रदेश में युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट / स्मार्ट फोन वितरण योजना-2021 के अन्तर्गत आयोजित स्मार्ट फोन वितरण समारोह (चतुर्थ चरण) में बी.ए. तृतीय वर्ष के 401 चयनित छात्र / छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया।
युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर खीरी एडमिश सूचना यहाँ क्लिक करके देखें
जामा मस्जिद है या नीलकण्ठ मंदिर ऐलान-ए- जंग की शुरुआत 15 सितंबर को जबाब दावा होगा कोर्ट में दाखिल।




महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हेमन्त पाल ने लाभार्थी छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में स्मार्टफोन और सम्बन्धित तकनीकी के प्रयोग से उन्हें अपने शैक्षणिक उन्नयन में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम में श्री विनोद कुमार सिंह, श्री दीपक कुमार बाजपेई, श्री विजय प्रताप सिंह, श्री देशराज, श्री अमित सिंह, डॉ. सुभाष चन्द्रा, डॉ. इष्ट विभु, श्री नजीफ व श्री दीपेन्द्र सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई। महाविद्यालय के समस्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अपना सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में अनुपस्थित लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि उनको एक अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 15.09.2022 को वेबसाइट www.ydpgcollege.co.in पर अपलोडेड सूची में अपनी क्रम संख्या देखकर अपने महाविद्यालय पहचान पत्र, शुल्क रसीद व आधार कार्ड (समस्त प्रपत्रों की मूल एवं एक छायाप्रति) सहित महाविद्यालय प्रातः 11:00 बजे उपस्थित हों।
जिन छात्र/छात्राओं के नाम इस सूची में नहीं हैं, उनके स्मार्टफोन अगले चरण में शासन द्वारा उपलब्ध कराये जाने पर उन्हें वितरित किये जायेंगे। ऐसे सभी छात्र / छात्रायें सूचना के लिये महाविद्यालय की वेबसाइट www.ydpgcollege.co.in का नियमित अवलोकन करते रहें ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |