शासकीय महाविद्यालय पीपलरावा की तरफ से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
देवास- मध्य प्रदेश।दिलीप शिंदे :Date:8-9-2022
शासकीय महाविद्यालय पीपलरावा की तरफ से रंगोली प्रतियोगिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा बनाने पर नेहा गोडिया ग्राम खुटखेड़ा को छात्र एकता परिषद की ओर से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र भेंट गई।
नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद बाबूलाल शिंदे द्वारा भेट की गई अतिथि रमेश चूड़ियां छात्र एकता परिषद के नगर अध्यक्ष दीपक नवगोत्री कॉलेज प्रमुख निकलेश मालवीय राहुल कुशवाह नगर उपाध्यक्ष कॉलेज महामंत्री करुणा चौहान की तरफ से किया गया जिसमें सीताराम शिंदे ,देवेंद्र शिंदे,रोहित शिंदे सचिन डूमने गोलू चौड़िया सुनील चौहान उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |