Ayodhya News:कूट रचित ढंग से रजिस्ट्री होने का मामला पकड़ रहा है तूल।
1 min read
|
संवाददाता : :अयोध्या: : फूलचन्द्र :: Date ::22 – 9 -2022 :: कूट रचित ढंग से रजिस्ट्री होने का मामला पकड़ रहा है तूल।
धोखाधड़ी पूर्वक रजिस्ट्री व बैनामा के मामले में कईयों पर गिर सकती है गाज।
अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील मुख्यालय पर स्थित उप निबंधक कार्यालय बीकापुर में एक गरीब मजदूर किसान की जमीन पड़ोसी गांव के दूसरे व्यक्ति द्वारा कूट रचित ढंग से रजिस्ट्री कर देने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। मामले को लेकर बुधवार को रजिस्ट्री कार्यालय परिसर से तहसील तक दिन भर क लोगों के बीच चर्चा फैली रही। मामले में कार्यवाही को लेकर लोगों द्वारा तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। मामला तहसील क्षेत्र के सराय खरगी गांव का बताया जाता है।

बताया गया कि 5 मई 2022 को जमीन की रजिस्ट्री हुई है। तहसीलदार न्यायिक न्यायालय से रजिस्ट्री हुई जमीन की 2 लोगों के नाम दाखिल खारिज भी हो चुकी है। तहसील में खतौनी की नकल लेने आया तो पीड़ित अपनी जगह दूसरे का नाम देखकर भौचक्का एवं अचंभित रह गया। तथा अभिलेखों का सत्यापन कराने पर सारा माजरा सामने आ गया। बताया गया कि सच्चाई खुलने के बाद अब मामले में दोषी खुद को बचाने के लिए जुगत भिड़ा रहे हैं। और भाग दौड़ शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि यदि मामले की निष्पक्षता से जांच हुई तो मामले में करीब आधा दर्जन लोग धोखाधड़ी की चपेट में आ सकते हैं। सच्चाई क्या है ? यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। तहसील और उपनिबंधक कार्यालय का कोई अधिकारी और कर्मचारी इस मामले में अभी कुछ बोलने को तैयार है। पीड़ित ने बताया कि वह निहायत ही गरीब व्यक्ति है। गांव के बाहर छप्पर के आवास में पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ निवास कर रहा है। पीड़ित की गरीबी देखकर समाज के कुछ जागरूक एवं संवेदनशील लोग न्याय दिलाने के लिए आगे आ रहे हैं। ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |