कस्बा नवीगंज में 2 अक्टूबर से होगा भव्य श्रीरामलीला का आयोजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

कस्बा नवीगंज में 2 अक्टूबर से होगा भव्य श्रीरामलीला का आयोजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :मैनपुरी : : अवनीश कुमार  :: Date ::27 – 9 -2022 ::मैनपुरी – कस्बा नवीगंज में समिति के द्वारा 2 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन किया जाएगा रामलीला महोत्सव को लेकर रविवार को विश्वमोहिनी स्वयंवर नारद मोह गणेश पूजन के साथ रामलीला का मंचन शुभारंभ में मुख्य अतिथि रामनरेश अग्निहोत्री पूर्व कैबिनेट मंत्री के द्वारा किया जाएगा यहां प्रतिदिन अलग-अलग मंजन का आयोजन किया जाएगा रामलीला मैदान में सैकड़ों की संख्या में लोगों की पहुंचने की उम्मीद जताई गई है वही रामलीला समिति ने भी अपना पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

2 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक होगा कार्यक्रम 2 अक्टूबर को प्रथम दिवस विश्वमोहिनी स्वयंवर नारद मोह पूजन के साथ श्री राम लीला का शुभारंभ होगा 3 अक्टूबर को द्वितीय दिवस के प्रसंग में राम जन्म ताड़का वध का कार्यक्रम किया जाएगा 4 अक्टूबर को तृतीय दिवस को रावण बाणासुर संवाद धनुष यज्ञ का कार्यक्रम दिखाया जाएगा 5 अक्टूबर को चतुर्थ दिवस को श्री राम बारात परशुराम लक्ष्मण शोभा यात्रा संवाद राम बारात निकाली जाएगी 6 अक्टूबर को पंचम दिवस राम बनवास केवट संवाद का कार्यक्रम दिखाया जाएगा 7 अक्टूबर को शष्टम दिवस चित्रकूट से भरत मिलाप सीता हरण जटायु मरण का कार्यक्रम होगा 8 अक्टूबर को सप्तम दिवस राम सुग्रीव मित्रता बाली वध का कार्यक्रम दिखाया जाएगा 9 अक्टूबर को अष्टम दिवस सीता की खोज लंका दहन का कार्यक्रम होगा 10 अक्टूबर को नवम दिवस अंगद रावण संवाद लक्ष्मण शक्ति का कार्यक्रम होगा 11 अक्टूबर को दशम दिवस कुंभकरण मेघनाथ वध सुलोचना सती का कार्यक्रम किया जाएगा 12 अक्टूबर को ग्यारह दिवसीय अहिरावण रावण वध का कार्यक्रम होगा 13 अक्टूबर को बारह दिवसीय श्री राम राज्य भिषेक का कार्यक्रम होगा 14 अक्टूबर को तेरह दिवसीय समापन दिवस होगा।
रामलीला के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने समस्त जनता से अपील की प्रभु श्री राम जी की अपार कृपा है कि हम सब लोग करोना जैसी महामारी के बाद अपने धार्मिक परंपराओं को निभाने के लिए तैयार हो चुके हैं इस बार की लीला बहुत ही भव्य होगी श्री रामलीला की कमेटी के समस्त पदाधिकारी गण तथा श्री राम नाटक क्लब के समस्त कलाकार जुट चुके है। श्री रामलीला के अध्यक्ष राजीव चौहान ने क्षेत्रीय लोगों से अपील की मंचन देखने का प्रभाव अवश्य आएं ताकि हम अपनी नई पीढ़ियों को अपनी परंपराओं से अवगत भी कराते हुए उन्हें सही मार्ग पर जाने की प्रेरणा दे सकें। मीटिंग के दौरान श्री राम लीला के अध्यक्ष राजीव चौहान का भव्य फूल माला से जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष। राजीव चौहान, एवं सर्वेश कुमार मक्खन लाल, मुख्य प्रबंधक राजू शर्मा राशन डीलर, कोषाध्यक्ष राजेश शाक्य, राजवीर शाक्य, संरक्षक डॉ अनुपम दुबे, शेर सिंह राठौर, प्रकाश चंद्र पांडे, अजय प्रताप सिंह उर्फ नीटू, ऋषि दिवाकर ग्राम प्रधान नवीगंज, प्रमोद कुमार गुप्ता, नरेश सिंह चौहान प्रधान, उमेश चंद्र दीक्षित बालाजी मोटर्स, बबलू शर्मा, उपाध्यक्ष अवनीश यादव उर्फ मोंटी,पीयूष द्विवेदी श्याम गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता,बीरू,प्रबंधक सच्चू शाक्य अमरपाल बाथम,विजय सक्सेना, नकुल दिवाकर, दिलीप धरिया, संजीव चक, राहुल गुप्ता, संकल्प चौहान, सौरव, कमल, बबलू कठेरिया, मुकेश दिवाकर, आशीष बाल्मीकि, लालू कठेरिया, दीपू सविता,पवन रावत, मंत्री नवीन शुक्ला,शिवम गुप्ता, सैबुउददीन,अनिल शर्मा,राजेश शाक्य, हरिश्चंद्र राठौर, लल्ला कबाड़ी, शिवनाथ सविता, रिंकू गौतम, अश्वनी गौतम, रंगलाल वर्मा,कुलीफ सिंह वर्मा उर्फ कल्लू, मनोज कुमार,सुंदरम शाक्य, सत्येंद्र वर्मा, मुकेश शाक्य, रामू गौतम,मनोज बाथम, राम रूप दिवाकर,सुमन टेलर, इकरार हुसैन,। मीडिया प्रभारी अमरजीत सिंह उर्फ छोटू प्राइम न्यूज़ टीवी चैनल,शिवम शाक्य हिंदुस्तान न्यूज़ पेपर,संजय शाक्य अमर उजाला न्यूज़ पेपर, व आदि ग्राम वासी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!
preload imagepreload image
00:01