जनता दर्शन में दे शस्त्र लाइसेंस वरासत एवं अंतरण का प्रार्थना पत्र, होगा समयबद्ध निस्तारण : डीएम
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :लखीमपुर खीरी : :राज कुमार मौर्या :: Date ::1 .10 .2022:: जनता दर्शन में दे शस्त्र लाइसेंस वरासत एवं अंतरण का प्रार्थना पत्र, होगा समयबद्ध निस्तारण : डीएम
जनता दर्शन में दे शस्त्र लाइसेंस वरासत एवं अंतरण का प्रार्थना पत्र, होगा समयबद्ध निस्तारण : डीएम लखीमपुर खीरी 30 सितंबर। शस्त्र लाइसेंसों के वरासत एवं अंतरण संबंधी आवेदक सीधे जिलाधिकारी जनता दर्शन में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना प्रत्यावेदन दे सकते है।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
जनता दर्शन में दे शस्त्र लाइसेंस वरासत एवं अंतरण का प्रार्थना पत्र, होगा समयबद्ध निस्तारण : डीएम लखीमपुर खीरी 30 सितंबर। शस्त्र लाइसेंसों के वरासत एवं अंतरण संबंधी आवेदक सीधे जिलाधिकारी जनता दर्शन में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना प्रत्यावेदन दे सकते है।मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में प्रस्तुत प्रत्यावेदनो का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा, ताकि किसी बुजुर्ग, असहाय को अपने उत्तराधिकारी को शस्त्र लाइसेंस के अंतरण एवं वरासत में कोई भी असुविधा ना हो। उक्त आशय की जानकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने दी। डीएम ने बताया कि शस्त्र लाइसेंसों के वरासत एवं अंतरण संबंधी आवेदक वांछित औपचारिकताओं को पूर्ण कराकर किसी भी कार्य दिवस में कलेक्ट्रेट स्थित उनके दफ्तर में आयोजित जनता दर्शन में उपस्थित होकर अपने लाइसेंस स्वीकृत कराने के लिए प्रत्यावेदन दे सकते हैं, ताकि उनका समयबद्ध निस्तारण किया जा सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |