Rampur News ::रामपुर में टीचर स्टाफ का शौचालय प्रयोग करने पर छात्रा को बेरहमी से पीटा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : Rampur : :Sandeepa Ray :: Date :: 4 .10 .2022 :: रामपुर में टीचर स्टाफ का शौचालय प्रयोग करने पर छात्रा को बेरहमी से पीटा
रामपुर के भोट थाना क्षेत्र में टीचर स्टाफ का शौचालय प्रयोग करने पर 7 वर्षीय छात्रा को बेरहमी पीटा। घटना 27 सितम्बर की है रामपुर में भोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुजावा गांव के निवासी इंतजार मियां ने पुलिस को शिकायती पत्र में बताया कि स्कूल स्टाफ का शौचालय प्रयोग करने पर 7 वर्षीय छात्रा को करने पर महिला शिक्षक ने बेरहमी से पीटा जिससे बच्ची को काफी चोट आयी। रामपुर में प्राथमिक विद्यालय की महिला शिक्षक का अमानवीय चेहरा सामने आया है। महिला शिक्षक ने सात साल की छात्रा को बस इसलिए बेरहमी से बुरी तरह पीटा क्योंकि उसने स्टाफ का टॉयलेट प्रयोग कर लिया था।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
छात्रा के पिता इंतजार मियां की शिकायत के बाद भी मामले को शिक्षा विभाग के अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे। शिक्षा विभाग के अधिकारी पुरे मामले को दबाने में जुट गए है जबकि पुलिस के अधिकारी मामले को आपसी विवाद बताकर मामले को रफा दफा करना चाहती हैं। 7 साल की बच्ची को दी कड़ी सजा स्कूल में सात साल की बच्ची को पीटने का यह मामला रामपुर जनपद के थाना भोट क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पुजावा का है। स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए अलग से शौचालय बना है। स्कूल स्टाफ का शौचालय अलग है। 27 सितंबर को बच्चों का शौचालय गंदा होने के कारण एक छात्रा स्टाफ के टॉयलेट में चली गई।
आप इसे भी पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत कुमार लोहिया की गला रेतकर हत्या,सुरक्षा एजेंसी में मचा हड़कंप
महिला शिक्षक ने छात्रा को बेरहमी से पीटा छात्रा को स्टाफ के शौचालय में जाता देख महिला शिक्षक का पारा हाई हो गया। उन्होंने बेरहमी से छात्रा की पिटाई कर दी। साथ ही स्कूल के बीच में ही उसे घर भेज दिया। छात्रा के पिता ने महिला शिक्षक पर कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है।
रामपुर में सरकारी स्कूल प्राथमिक विद्यालय पुजावा की महिला शिक्षक का अमानवीय चेहरा सामने आया है। उन्होंने एक 7 साल की छात्रा को बस इसलिए बेरहमी से पीट दिया क्योंकि उसने स्टाफ का टॉयलेट प्रयोग कर लिया था। शिकायत के बाद भी मामले को शिक्षा विभाग के अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे। जबकि पुलिस के अधिकारी मामले को आपसी विवाद बताकर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। 7 साल की बच्ची को दी कड़ी सजा स्कूल में सात साल की बच्ची को पीटने का यह मामला रामपुर जनपद के थाना भोट क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पुजावा का है। बताया जाता है कि स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए अलग से शौचालय बना है और स्कूल स्टाफ का शौचालय अलग है लेकिन 27 सितंबर को बच्चों का शौचालय गंदा होने के कारण एक छात्रा स्टाफ के टॉयलेट में चली गई। जानकारी के अनुसार महिला शिक्षक ने छात्रा को बेरहमी से पीटा छात्रा को स्टाफ के शौचालय में जाता देख महिला शिक्षक का पारा हाई हो गया। उन्होंने बेरहमी से छात्रा की पिटाई कर दी। साथ ही स्कूल के बीच में ही उसे घर भेज दिया। छात्रा के पिता इंतजार मियां ने महिला शिक्षक पर कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है।जानकारी के अनुसार लेकिन अभीतक महिला शिक्षिका के विरुद्ध कोई प्रभावी कार्यवाही देखने को नहीं मिली है। थाना भोट की पुलिस सुलह समझौता करने के उद्देश्य से छात्रा के पापा से जबरदस्ती अंगूठा लगवा लिया घटना के बाद 6 पुलिस वाले इनके घर आए थे और धमकी दी कि की अगर समझोता नहीं करोगे तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। देर शाम तक दोनों पक्षों की आपसी बैठक के बाद समझौता करवा दिया कि पक्षकार नहीं चाहते है कार्यवाही। अध्यापक अपने कार्य पर हुई शर्मिंदा और छात्रा से माफ़ी मांगी।
आप इसे भी पढ़ें :- भारत मैटरनिटी हॉस्पिटल एंड डेंटल लेजर सेंटर द्वारा हर 15दिन पर चलाया जाता है, फ्री मेडिकल चेकअप
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |