प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घिरोर पर डॉक्टर अक्सर रहते हैं गायब
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी : :अवनीश कुमार :: Date ::07 .10 .2022 ::घिरोर/मैनपुरी- जहां एक तरफ सरकार बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था देने की बात करती है तो वही डॉक्टर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी लापरवाही करने में बिल्कुल नहीं हिचकते। पूरा मामला घिरोर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां पर तैनात डॉ जावेद अक्सर लेट पहुंचते हैं कभी-कभी आते भी नहीं है शुक्रवार को दो पीड़ितों के मेडिकल और दो – तीन मरीज उपचार के लिए 10 बजे पहुंचे तब वहां कोई डॉक्टर नहीं मिले ।
काफी समय बीतने पर जब डॉक्टर से कॉल कर इस बारे में पूछा गया कि आप केंद्र पर क्यों नहीं आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हैं और जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पता किया गया तो वहां से पता चला कि वह वहां आज डॉक्टर जावेद आए ही नहीं है । जब मामला ज्यादा गरमाया तब 11:30 बजे आनन-फानन में डॉक्टर जावेद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जब वहां पहुंचने पर उनसे लेट आने का कारण पूछा गया तो वह आग बबूला हो गए और संवाददाता को ही सरकारी काम में बाधा डालने का ज्ञान देने लगे जबकि मौजूदा लोगों का कहना था जब संवाददाता से इस तरीके से बात कर रहे हैं तो अन्य सामान्य व्यक्तियों की क्या बात सुनेंगे ।
डॉक्टर जावेद तिलमिलाकर यह भी कहने लगा कि ज्यादा बात बढ़ाकर क्या कर लोगे हमारा ट्रांसफर ही तो हो जाएगा वैसे भी हम अपना यहां से ट्रांसफर ही चाह रहे हैं । अब बात यह होती है कि आखिर ऐसे लापरवाह सरकारी कर्मचारी और डॉक्टर जिन्हें भगवान का भी दर्जा दिया जाता है वह इतने लापरवाह कैसे हो सकते हैं और लापरवाही करने के बावजूद आखिर किसकी सह पर इतने बेखौफ रहते हैं।जब इस मामले को लेकर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक शंभू सिंह से बात की गई तो वह भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |