कोतवाली नीमगांव में दबंगो का कहर
1 min read
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी :: अमरेंद्र सिंह :: Date :: 17 .10 .2022 :: कोतवाली नीमगांव में दबंगो का कहर
लखीमपुर खीरी कोतवाली नीमगांव में दबंगो का कहर।कोतवाली नीमगांव के कोरई गांव में दबंग ने पति -पत्नी को पीटा।जानकारी के अनुसार अनीता बाजपेयी के सुबह अपने पैसे मांगने पर दबंग ने पटक कर पीटा वही उनके पति शरद बाजपेई जब बचाने पहुंचे तो उनको भी पीटा।वही कोतवाली नीमगांव में प्रार्थना पत्र दे दिया है, कार्यवाही की मांग की है। देखना ये है कार्यवाही होगी या दबंगो का कहर जारी रहेगा।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
लखीमपुर खीरी कोतवाली नीमगांव में दबंगो का कहर।कोतवाली नीमगांव के कोरई गांव में दबंग ने पति -पत्नी को पीटा।जानकारी के अनुसार अनीता बाजपेयी के सुबह अपने पैसे मांगने पर दबंग ने पटक कर पीटा वही उनके पति शरद बाजपेई जब बचाने पहुंचे तो उनको भी पीटा।वही कोतवाली नीमगांव में प्रार्थना पत्र दे दिया है, कार्यवाही की मांग की है। देखना ये है कार्यवाही होगी या दबंगो का कहर जारी रहेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |