विश्वकप महाकुबला टी-20 ऑस्ट्रेलिया 2022
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : बदायूं :: मुहम्मद आसिफ :: Date :: 18 .10 .2022 :: विश्वकप महाकुबला टी-20 ऑस्ट्रेलिया 2022
विश्वकप महाकुबला टी-20 (ऑस्ट्रेलिया 2022) मैच भले ही वार्म अप था लेकिन रोमांच से लबालब, कहानी हो रही है वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मैच की जहां आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 10 रन चाहिए थे , भारत ने पहले बलेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 186 रनो का स्कोर आस्ट्रेलिया के समक्ष रखा, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने लगभाग सभी गेंदबाजों को इस्तमाल किया आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जितने के लिए 10 रन चाहिए थे रोहित शर्मा ने बॉल मोहम्मद शमी के हाथ में थामा दी मोहम्मद शमी वही तेज गेंदबाज़ हैं।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
विश्वकप महाकुबला टी-20 (ऑस्ट्रेलिया 2022) मैच भले ही वार्म अप था लेकिन रोमांच से लबालब, कहानी हो रही है वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मैच की जहां आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 10 रन चाहिए थे , भारत ने पहले बलेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 186 रनो का स्कोर आस्ट्रेलिया के समक्ष रखा, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने लगभाग सभी गेंदबाजों को इस्तमाल किया आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जितने के लिए 10 रन चाहिए थे रोहित शर्मा ने बॉल मोहम्मद शमी के हाथ में थामा दी मोहम्मद शमी वही तेज गेंदबाज़ हैं। जिनको वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया था लेकिन दुर्भाग्यबश जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने पर अचानक उन्हें टीम में शमिल किया ,अपने चयन को आज साबित करने के लिए मोहम्मद शमी की परीक्षा थी , इस परीक्षा में मोहम्मद शमी ने ना सिर्फ पास होकर दिखया बल्की एक ओवर में 3 बिकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी शमी के इस ओवर में एक रन आउट समेत 4 विकेट गिरे हैरान करने वाली बात ये रही रोहित शर्मा ने पूरे मैच में शमी को बॉलिंग नहीं दी लेकिन शमी इस पूरे मैच के हीरो बन के उबरे उन के सिर्फ एक ओवर ने मैच का नक्शा पलट दिया और जीत भारत की झोली में डाल दी, शमी ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मुकाबला 2021 में नामीबिया के खिलाफ खेला था , ज्ञात हो की मुहम्मद शमी ने हाल ही में कोविड से वापसी की है भारत के लिए 2013 में डेब्यू करने वाले मोहम्मद शमी अब तक कुल 59 टेस्ट, 79 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में शमी ने 214 विकेट हासिल किए हैं। वहीं वनडे उन्होंने 148 विकेट लिए हैं जबकि टी20 में उनके नाम 18 विकेट दर्ज है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |