डॉ अम्बेडकर उ. मा. शिक्षा संस्थान बमरौली मे विद्यार्थियों ने दीपावली महोत्सव मनाया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

डॉ अम्बेडकर उ. मा. शिक्षा संस्थान बमरौली मे विद्यार्थियों ने दीपावली महोत्सव मनाया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : पीलीभीत   :: भानु प्रकाश गौतम :: Date :: 22 .10 .2022 :: डॉ अम्बेडकर उ. मा. शिक्षा संस्थान बमरौली मे विद्यार्थियों ने दीपावली महोत्सव मनाया

अंधेरे पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है दीपावली . अंकित गौतम।डॉ अम्बेडकर उ. मा. शिक्षा संस्थान बमरौली मे विद्यार्थियों ने दीपावली महोत्सव मनाया गया बिलसंडा। डॉ अम्बेडकर उ. मा शिक्षा संस्थान बमरौली में आज दीपावली पर्व के अवसर पर विद्यार्थियों ने दिवाली महोत्सव मनाया गया दीपोत्सव कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने दीपो में विभिन्न प्रकार के रंग भरे इतना ही नहीं और बच्चों को भी प्रोत्साहन किया साथ में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041 

अंधेरे पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है दीपावली . अंकित गौतम।डॉ अम्बेडकर उ. मा. शिक्षा संस्थान बमरौली मे विद्यार्थियों ने दीपावली महोत्सव मनाया गया बिलसंडा। डॉ अम्बेडकर उ. मा शिक्षा संस्थान बमरौली में आज दीपावली पर्व के अवसर पर विद्यार्थियों ने दिवाली महोत्सव मनाया गया दीपोत्सव कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने दीपो में विभिन्न प्रकार के रंग भरे इतना ही नहीं और बच्चों को भी प्रोत्साहन किया साथ में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसी क्रम में रंगोली प्रतियोगिता में क्लास हाई स्कूल व नाइंथ की छात्रों ने भाग लिया रंगोली प्रतियोगिता का निरीक्षण करने पहुंचे इसी विद्यालय के भूतपूर्व छात्र इस समय वर्तमान उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद चयनित हिमांशु गौतम जी ने किया और रंगोली प्रतियोगिता में सबसे अच्छी रंगोली बनाने वाली क्लास हाई स्कूल की छात्रओं नीतू राठौर, पूजा देवी नेहा देवी , वंशिका , नैंशी ,संगीता, शांति , को विद्यालय के प्रबन्धक धम्म कीर्ति गौतम, प्रमोद जी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और रंगोली प्रतियोगिता में सफल हुए सभी बच्चों की सराहना की और दीपावली महोत्सव में रंगोली प्रतियोगिता के साथ साथ बच्चों ने एवं प्रबन्धक व शिक्षक शिक्षकाओ ने अपने विचारों से पर्व के बारे में अवगत कराया और विद्यालय के प्रबन्धक धम्मकीर्ति जी ने कहा दीपावली पर्व को हिन्दू धर्म जैन धर्म, और सिख धर्म के प्रमुख धार्मिक त्योहारों में से एक है यह नाम संस्कृत शब्द दीपावली से लिया गया है जिसका अर्थ ,रोशनी की पंक्ति , !और इसी बीच अंकित गौतम ने बोलते हुए कहा दीपावली त्योहार आम तौर पर अंधेरे पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है आज के दिन भगवान रामचन्द्र जी अयोध्या वापस आए थे दीपावली मानने एवं इसका कारण एवं महत्व भी बताया बच्चों को बिद्यालय के प्रधानाचार्य सालिकराम गौतम , अंकित गौतम, धम्म कीर्ति गौतम,हिमांशु गौतम, गोकरन सिंह, विशाल गौतम, श्यामाचरण वर्मा , सुमित सिंह , महेश कुमार , सत्यपाल , धर्मेन्द्र कुमार , कमरजहाँ , रंजीत कुमार, प्रीती ,सुमन,रूबी,नीलम देवी, आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!