देश की आजादी में अभूतपूर्व योगदान दिया भारत रत्न एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का !….अंकित गौतम।
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :बिलसंडा। :: भानु प्रकाश :: Date :: 31 .10 .2022 ::देश की आजादी में अभूतपूर्व योगदान दिया भारत रत्न एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का !….अंकित गौतम।
डॉ अम्बेडकर उ. मा. शिक्षा संस्थान बमरौली मे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई
डॉ अम्बेडकर उ. मा शिक्षा संस्थान बमरौली में महा पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाई गई और कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबन्धक धम्म कीर्ति गौतम जी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुषपांजलि अर्पित कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया
आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चों के साथ साथ प्रबन्धक व शिक्षक शिक्षकाओ ने उनके जीवन परिचय एवं उनके योगदान पर प्रकाश डाला और विद्यालय के प्रबन्धक धम्मकीर्ति जी ने बच्चो को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलवाई और कहा इस दिन को भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के पहले उप प्रधानमंत्री थे !और इसी बीच अंकित गौतम ने बोलते हुए कहा देश की आजादी में अभूतपूर्व योगदान दिया सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जिसके बाद अग्रेजों की गुलामी से आजाद हुए भारत में सरदार वल्लभ भाई पटेल को देश के पहले प्रधानमंत्री के तौर पर देखा जाने लगा था और विधालय के सहायक अध्यापक श्यामाचरन वर्मा ने कहा इसी लौह पुरुष ने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को भारत और चीन के रिश्ते पर पहले से आगाह किया था सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर जानिए उनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्यऔर कार्यक्रम का सफल संचालन अंकित गौतम ने किया और कार्यक्रम में बिद्यालय के प्रधानाचार्य सालिकराम गौतम , अंकित गौतम, गोकरन सिंह श्यामाचरण वर्मा , सुमित सिंह , महेश कुमार , सत्यपाल , धर्मेन्द्र कमरजहाँ , धर्मेद्र कुमार, रंजीत कुमार , प्रीती ,सुमन,रूबी,नीलम देवी, आदि मौजूद रहे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |