प्रत्येक लाइनमैन प्रतिदिन 10 नेवर पेड का जमा करायें बिल: एक्सईएन आशीष गुप्ता
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :मैनपुरी:::अवनीश कुमार : Date ::3 .11 .2022 : मैनपुरी/ नेवर पेड वकायेदरो से वसूली हेतु एक्सईएन खंड द्वितीय आशीष गुप्ता जी ने आज मण्डल कार्यालय मीटिंग सभागार में एसडीओ, जेई, टीजी-2 से समीक्षा वैठक कर वसूली हेतु रणनीति तैयार की जिसमे उन्होने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि नेवर पेड़ कनेक्शनो से शत प्रतिशत वसूली लक्ष्य प्राप्ति हर हाल में की जाये,
जेई डोर टू डोर कॉम्बिंग कर बिल भुगतान कराये बिल भुगतान ना होने पर कनेक्शन काटे और मीटर भी उतार ले एवं पीडी जारी कर आरसी की कार्यवाही करे, जेई 1 लाख तक के व एसडीओ 1 लाख से ऊपर के वकायेदारो से स्वयं मिलकर बिल भुगतान कराये, ग्रामो प्रधानो को उनकी पंचायत की नेवर पेड वकायेदारो की सूची उपलव्ध कराये, प्रतिदिन अलग स्थानो पर केम्प आयोजित कर बिल भुगतान कराये, प्रत्येक लाइनमैन प्रतिदिन 10 नेवर पेड के बिल जमा कराये, चक्की, मील, स्कूल एव कॉमर्शियल श्रेणी का कोई भी कनेक्शन विना वकाया जमा करते चलता ना पाया जाये, विना कनेक्शन वालो की गाँव आपूर्ती बन्द करदे और ट्रान्सफार्मर भी उतार ले/ उन्होने कहा कि अत्यधिक लाइन लांस वाले गाँव की सूची उपलव्ध कराये शीघ्र उन गांव विभागीय टीमो के साथ पीएसी बल भेजा जाएगा / मीटर रीडर के बिलिंग की जेई और एसडीओ जाँच करे और गलत बिल एवं रीडिंग स्टोर पाये जाने पर उनकी सेवा समाप्त हेतु कार्यदाई संस्था को पत्र जारी करे, उन्होने कहा कि प्रतिदिन समीक्षा की जायेगी और कार्यवाही में लापरवाही वरतने वालो पर कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |