कुरावली में आचार संहिता के अंतर्गत राजनीतिक होडिंग हटाई – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

कुरावली में आचार संहिता के अंतर्गत राजनीतिक होडिंग हटाई

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :मैनपुरी :: अवनीश कुमार  :: Date ::06 .11 .2022 ::कुरावली :– मैनपुरी में 5 नवम्बर 2022 शनिवार के दिन से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिसको लेकर कुरावली प्रशासन ने इलेक्शन कमीशन की मंशा अनुसार कुरावली में लगी राजनीतिक प्रचारक होडिंग को हटाने में लग गया। इसकी शुरुआत एस डी एम योगान्तर त्रिपाठी की मौजूदगी में तहसील से की गई।

सभी राजनीतिक दल आदर्श आचार संहिता का करे अनुपालन:– युगान्तर त्रिपाठी
दरहसल आपको बताते चले कि मैनपुरी सांसद मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के बाद ये सीट खाली हो गई थी तो वही आज़म खाँ की विधानसभा सीट रामपुर भी खाली हो गई। जिसको लेकर इलेक्शन कमीशन ने आदर्श आचार संहिता लगा कर 5 दिसंबर को इलेक्शन घोषित कर दिया है। वही प्रशासन भी इलेक्शन कमीशन के निर्देशानुसार क्षेत्र में घूम घूम कर लगी राजनीतिक प्रचारक होडिंग को हटा रहा है। इसकी शुरुआत कुरावली तहसील से की गई, जिसके बाद सुजरई जी टी रॉड होते हुए कुरावली थाने के सामने से घिरोर अड्डे पहुच, फिर कुरावली नगर में घूम सभी राजनीतिक होडिंग हटा दी गई। इस मौके पर कुरावली एस डी एम योगान्तर त्रिपाठी, तहसीलदार राकेश कुमार जयंत, नायब तहसीलदार हेरेन्स कर्दम, थाना प्रभारी विनोद कुमार, क्राइम इस्पेक्टर भूपेंदर सिंह, मोहन सिंह, कुरावली ई ओ राज किशोर सिंह, वरिष्ठ लिपिक अदनान उल्ला खां, लिपिक मुन्ना लाल गौतम, व नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!
preload imagepreload image
14:51