Lakhimpur Kheri News :: विधायक रोमी साहनी ने जरूरतमंदो के घर पहुंचकर दी 100000 एक लाख रुपये की सहायता – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur Kheri News :: विधायक रोमी साहनी ने जरूरतमंदो के घर पहुंचकर दी 100000 एक लाख रुपये की सहायता

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : लखीमपुर खीरी ::विपिन कुमार सिंह:: Date ::24 .11 .2022 :: विधायक रोमी साहनी ने जरूरतमंदो के घर पहुंचकर दी 100000 एक लाख रुपये की सहायता

: गरीबों के लिए फिर बढे हाथ, विधायक रोमी साहनी ने क्षेत्र में गरीब जरूरतमंदो के घर पहुंचकर दी 100000 एक लाख रुपये की सहायता
पलिया के मझगई ग्रामसभा के मजरा राजापुरवा में कमलेश पुत्र शत्रोहन व रामनरेश की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी, विधायक रोमी साहनी मृतक कमलेश पुत्र शत्रोहन के घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया और मृतक कमलेश की पत्नी पूजा देवी को 15000 पन्द्रह हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी, इसी गांव एक्सीडेंट में मृतक रामनरेश के घर पहुंचे।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

विधायक और मृतक की पत्नी मैना देवी को भी दी 15000 पन्द्रह हजार रुपये की मदद,कोमल पलिया को दी 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक मदद, सिंगाही खुर्द के कृष्ण कुमार पुत्र मानिक चन्द्र की माँ रामछवि को विधायक रोमी साहनी ने दी 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता, बांकेगंज की जानकी देवी को दी 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता, ग्राम मुरारखेड़ा की अमनदीप कौर पत्नी हरविंदर सिंह को दिए 5000 पांच हजार रुपये, संपूर्णानगर की आरती देवी पुत्री शिवकुमार को आँख के इलाज के लिए दी 5000 पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद, उत्तम कुमार वंशी नगर, परसराम को दिए 2000 दो हजार रुपये,नीलम पुत्री ओमप्रकाश भानपुर को दिए 2000 दो हजार रुपये, मोहनदास गिरधरपुरी, रामश्री सिंगाही खुर्द को इलाज के लिए, पलिया के मोहल्ला बरबंडा के रामपाल शाक्य , पार्वती, बंगाली प्रसाद, आशा देवी, भोला प्रसाद निषाद,ज्ञानमती रानीनगर,रामरतन लालपुर ढाका, अनिल विचित्रनगर, रामेश्वरी लालुटाण्डा , बलदेवी कौर पलिया,करम अली बड़ागांव अतरिया, सहित अन्य गरीब जरूरतमंदो को विधायक रोमी साहनी ने दी 100000 एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!