निर्भर एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित हुआ माइंड फेस्ट प्रतियोगिता
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: सिद्धार्थनगर ::मुकेश गौतम :C010: Date ::04 .12 .2022 ::रविवार को मन्नीजोत चौराहे पर स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल व मलिक जूनियर हाईस्कूल में निर्भर एकेडमी के तत्वावधान में हुआ माइंड फेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन। प्रतियोगिता में कुल 195 बच्चों नें प्रतिभाग किया। निर्भर एकेडमी के संस्थापक डा रामसूरत नें बताया कि जिले को शिक्षा के लिए पिछड़ा माना जाता है ऐसे में हमारी सोच है कि हर बच्चा पढ़ें लिखे और आगे बढ़ कर पिछड़े जिले के टैग को हटाए। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को जनरल नालेज व बेहतर अनुभव प्राप्त होगा।
8 जनवरी को पुरस्कार वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जो भी बच्चा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को साइकिल व दूसरे स्थान पर जो बच्चा होगा उसे टैबलेट वहीं तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चे को बैग दिया जाएगा।
वहीं टाप 10 बच्चों की एक वर्ष तक कम्प्यूटर फीस 60% माफ कर दिया जाएगा।
कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा कराया जा रहा है। बच्चे इससे बोर्ड इग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
इस दौरान धर्मपाल, रामनरेश,संजय कुमार,बलराम शुक्ला,राम दरश,बजरंगी प्रसाद, मेराज मलिक, रामनरेश, ओमप्रकाश, मुकेश, शैलेश, अमानत अली, आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |